bell-icon-header
विदेश

Trending Video: अंतरिक्ष में हो रहे हैं ओलंपिक गेम्स, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने 

Trending Video: जीरो ग्रेविटी में खेलने वाला ये वीडियो NASA ने जारी किया है जो वाकई में बेहद रोमांचक है। लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं कि आखिर ये लोग कैसे खेल रहे हैं। आप भी ये शानदार वीडियो देखिए…

नई दिल्लीJul 27, 2024 / 04:26 pm

Jyoti Sharma

Sunita Williams playing Olympic games in space

Trending Video: फ्रांस के पेरिस में कल से ओलंपिक खेलों का आगाज़ हो गया है। दुनिया भर से इन खेलों को देखने के लिए पेरिस में लोग पहुंच चुके हैं। ओलंपिक खेलों (Paris Olympic Games 2024) की शुरु होने का जश्न धरती पर ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष में भी मनाया जा रहा है। जी हां भारतवंशी सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) समेत दुनिया के प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में ओलंपिक खेल खेले। जीरो ग्रेविटी में खेलने वाला ये वीडियो NASA ने जारी किया है जो वाकई में बेहद रोमांचक है। लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं कि आखिर ये लोग कैसे खेल रहे हैं। आप भी ये शानदार वीडियो देखिए…

गजब का है ये वीडियो

इस वीडियो को शूट करते समय नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने काफी मज़े किए। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ओलंपिक एथलीट होने की एक्टिंग की तो उन्हें बहुत मज़ा आया। इस वीडियो में अंतरिक्ष यात्रियों को ‘ओलंपिक मशाल’ ले जाते हुए देखा जा सकता है और उनके ट्रेनिंग का असेंबल उन्हें ‘ओलंपिक भावना में शामिल होते हुए’ दिखाता है।
X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में NASA ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि “खेल शुरू होने दें! दुनिया भर के एथलीट आज 2024 #ओलंपिक की शुरुआत करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं – सीमाओं को पार कर रहे हैं और पीढ़ियों को प्रेरित कर रहे हैं। अगर आप एक ओलंपिक एथलीट थे, तो कौन सा खेल क्या तुम खेलोगे?”

पहली बार जीरो ग्रेविटी होने का मिला फायदा

वीडियो में चालक दल के एक सदस्य ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर, हमने ओलंपिक एथलीट होने का नाटक किया है। पहली बार हमें जीरो ग्रेविटी का फायदा मिला है। हम कल्पना नहीं कर सकते ऐसे वर्ल्ड क्लास एथलीट के लिए अपने खेल को वास्तविक गंभीरता के तहत करना कितना मुश्किल होगा। इसलिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सवार हम सभी से लेकर ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले प्रत्येक एथलीट तक, गॉडस्पीड।

फ्रांस के राजदूत ने दी भारत को बधाई

बता दें कि बीते शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 शानदार और अनूठे उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ, भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथौ ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं। खास बात ये है कि ग्रीष्मकालीन खेलों के इतिहास में पहली बार ओलंपिक का उद्घाटन समारोह स्टेडियम के बाहर आयोजित किया गया। 6 किलोमीटर के कोर्स के दौरान एक शानदार शो हुआ। इसके साथ सीन नदी पर नावों पर एथलीटों का स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ें- ओलंपिक के दौरान हाई-स्पीड ट्रेन नेटवर्क पर बड़ा हमला, तोड़फोड़ कर लगाई आग, रद्द हुईं सभी यात्राएं

ये भी पढ़ें- ओलंपिक खेलों से पहले महिला का गैंगरेप, 5 लोगों ने की दरिंदगी

संबंधित विषय:

Hindi News / world / Trending Video: अंतरिक्ष में हो रहे हैं ओलंपिक गेम्स, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.