विरोधियों को कर रहा गिरफ्तार
इजरायल का जिस मुस्लिम देश ने समर्थन किया है वो कोई और नहीं बल्कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) है। सऊदी अरब अब इजरायल के खिलाफ विरोध करने पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। जो लोग या संगठन सोशल मीडिया पर इजरायल के खिलाफ विरोध जता रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर गिरफ्तार करने का आदेश भी सऊदी में जारी कर दिया गया है। विदेशी मामलों के जानकारों का इस मुद्दे पर कहना है कि सऊदी अरब के उठाए गए कदम (Saudi Arabia-Israel Relation) से ऐसा लगता है कि सऊदी इजरायल से नजदीकी बढ़ाना चाहता है और वो हो ना हो व्यापारिक संदर्भ में है।होने जा रहा व्यापारिक समझौता
सऊदी अरब के रियाद स्थित राजनयिकों और मानवाधिकार समूहों के मुताबिक सऊदी का शासन जो गिरफ्तारियां कर रहा है वो 7 अक्टूबर के हमास के इजरायल पर किए गए हमले के बाद से बढी हैं। इस मामले से जुड़े जानकारों ने अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी को बताया कि इजरायल के साथ अमेरिका और सऊदी अरब एक ऐतिहासिक समझौता कर रहे हैं। जो राज्य को सुरक्षा की गारंटी देगा और इजरायल के साथ राजनयिक संबंधों के लिए एक रास्ता तैयार करेगा। हालांकि ये सब तब होगा जब इजरायल गाज़ा में ये युद्ध समाप्त कर देगी।