bell-icon-header
विदेश

तख्तापलट के बाद आज बांग्लादेश में शपथ ग्रहण, शेख हसीना के धुर विरोधी मोहम्मद यूनूस बनेंगे प्रधानमंत्री 

Bangladesh Coup: मुहम्मद यूनुस नोबल पुरस्कार विजेता हैं और एक अर्थशास्त्री हैं।

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 12:01 pm

Jyoti Sharma

Mohammad Yunus and Shiekh Hasina

Bangladesh: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब सेना ने अंतरिम सरकार बनाने की तैयारी कर ली है। नोबल पुरस्कार विजेता और प्रख्यात अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर 8 अगस्त को शपथ लेने जा रहे हैं। देश के सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने बताया कि अब बांग्लादेश की स्थिति में काफी देश भर में स्थिति में काफी सुधार हो रहा है और अगले 3-4 दिन में सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार गुरुवार को स्थानीय समय के अनुसार रात 8 बजे शपथ लेगी। इसमें 15 सदस्यों की सलाहकार परिषद होगी।

उपद्रवियों को मिलेगी सज़ा

बांग्लादेश के स्थानीय मीडिया डेली स्टार के मुताबिक जनरल वकर-उज-जमान ने बताया कि उन्होंने बनने वाले नए प्रधानमंत्री यूनुस से बात की है। उन्हें यकीन है कि वो सभी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में ले जाने में सफल होंगे और इससे हमें लाभ होगा।
वहीं सेना प्रमुख ने ये भी कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसा में शामिल लोगों को जरा भी नहीं बख्शा जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि शेख हसीना के सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने संसद भंग कर दी थी। जिसके बाद शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत चली गईं। बता दें कि बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण में कोटा सिस्टम खिलाफ बीते एक महीने से जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा था। जिसके चलते प्रदर्शनकारी शेख हसीना का इस्तीफा मांग रहे थे।

क्यों हो रही ये हिंसा?

दरअसल ये छात्र 1971 में बांग्लादेश की आज़ादी के लिए लड़े गए संग्राम में लड़ने वाले नायकों के परिवार के सदस्यों के लिए सरकारी नौकरी का कोटा खत्म करने की मांग कर रहे हैं। इस कोटा में महिलाओं, दिव्यांगों और जातीय अल्पसंख्यक समूहों के लिए सरकारी नौकरियां भी आरक्षित है। साथ ही बांग्लादेश के 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के परिवार के सदस्यों को भी नौकरी दी जाती है। साल 2018 में इस सिस्टम को निलंबित कर दिया गया था जिससे उस समय इसी तरह के विरोध प्रदर्शन रुक गए थे। लेकिन पिछले महीने बांग्लादेश के उच्च न्यायालय ने एक फैसला दिया था जिसके मुताबिक 1971 के दिग्गजों के आश्रितों के लिए 30% कोटा बहाल करना था। 
प्रदर्शनकारी छात्र इस कोटा के तहत महिलाओं, दिव्यांगों और जातीय अल्पसंख्यकों के लिए 6% कोटा का तो समर्थन कर रहे हैं लेकिन वो ये नहीं चाहते कि इसका लाभ 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दिग्गजों के परिवार के सदस्यों को मिले। इसलिए इस फैसले का विरोध शुरू हो गया जो अब भीषण हिंसा में बदल चुका है। 
ये भी पढ़ें- कौन हैं शेख हसीना के शौहर, इंदिरा गांधी से है ये ‘संबंध’ 

ये भी पढ़ें- 57 मुस्लिम देशों को छोड़कर शेख हसीना ने भारत में ही क्यों ली शरण?

ये भी पढ़ें- भारतीय उपमहाद्वीप के लिए सच हो गई नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणी! जानें क्या कहा था?

Hindi News / world / तख्तापलट के बाद आज बांग्लादेश में शपथ ग्रहण, शेख हसीना के धुर विरोधी मोहम्मद यूनूस बनेंगे प्रधानमंत्री 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.