scriptसेना ने की मार्केट पर एयरस्ट्राइक, 100 से ज़्यादा लोगों की मौत | Military air strike on market kills more than 100 people in Sudan | Patrika News
विदेश

सेना ने की मार्केट पर एयरस्ट्राइक, 100 से ज़्यादा लोगों की मौत

Sudan Conflict: सूडान में सेना ने एक मार्केट पर एयरस्ट्राइक कर दी। सेना के इस हमले में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 04:29 pm

Tanay Mishra

Military air strike in Sudan

Military air strike in Sudan

सूडान (Sudan) में आर्मी और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (RSF) के बीच पिछले साल 15 अप्रैल को जो जंग शुरू हुई थी, वो अभी भी थमी नहीं है। सूडान में अभी भी दोनों पक्षों में चल रही जंग के चलते समय-समय पर हमले होते रहते हैं। इस जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोगों ने अपना घर गंवाया और विस्थापित हो गए हैं अभी भी लोग बड़े मुश्किल हालात में जी रहे हैं। सूडान में चल रही हिंसा की वजह से देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है और करोड़ों लोग खाने के गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। अक्सर ही सूडान में आरएसएफ के हमलों के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार सेना ने हवाई हमला किया है और वो भी एक मार्केट पर। सेना ने सोमवार को उत्तरी दारफुर राज्य में कबकाबिया जिले के एक मार्केट पर एयरस्ट्राइक की।

100 से ज़्यादा लोगों की मौत

उत्तरी दारफुर राज्य में कबकाबिया जिले में एक मार्केट पर सूडान की सेना की एयरस्ट्राइक में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई। एयरस्ट्राइक के बाद मार्केट में भगदड़ मच गई।

100 से ज़्यादा लोग घायल

सूडान की सेना के इस हमले में 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ लोगों को तो छुट्टी भी मिल गई है। हालांकि कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 सैनिकों की मौत



किस वजह से सेना ने की एयरस्ट्राइक?

जानकारी के अनुसार उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी अल-फशीर पर आएएसएफ का कब्ज़ा है। सेना अल-फशीर से आएएसएफ को निकाल भाग करना चाहती है और इसी वजह से सेना ने कबकाबिया जिले में, जो अल-फशीर से करीब 180 किलोमीटर दूर है, में एक मार्केट पर एयरस्ट्राइक की।

यह भी पढ़ें

पेट्रोल पंप पर बमबारी, 28 लोगों की मौत और 37 घायल

Hindi News / world / सेना ने की मार्केट पर एयरस्ट्राइक, 100 से ज़्यादा लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो