100 से ज़्यादा लोगों की मौत
उत्तरी दारफुर राज्य में कबकाबिया जिले में एक मार्केट पर सूडान की सेना की एयरस्ट्राइक में 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई। एयरस्ट्राइक के बाद मार्केट में भगदड़ मच गई।
100 से ज़्यादा लोग घायल
सूडान की सेना के इस हमले में 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ लोगों को तो छुट्टी भी मिल गई है। हालांकि कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
किस वजह से सेना ने की एयरस्ट्राइक?
जानकारी के अनुसार उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी अल-फशीर पर आएएसएफ का कब्ज़ा है। सेना अल-फशीर से आएएसएफ को निकाल भाग करना चाहती है और इसी वजह से सेना ने कबकाबिया जिले में, जो अल-फशीर से करीब 180 किलोमीटर दूर है, में एक मार्केट पर एयरस्ट्राइक की।