विदेश

इज़रायल की बारूदी सुरंग में ब्लास्ट, एक शख्स हुआ घायल

Landmine Blast In Israel: इज़रायल की एक बारूदी सुरंग में आज धमाके का मामला सामने आया है। इस वजह से एक शख्स घायल हो गया है।

Aug 21, 2023 / 10:58 pm

Tanay Mishra

Landmine in Israel

बारूदी सुरंग में काम करना कोई आसान काम नहीं होता। जरा सी गलती या चूक होने पर लेने के देने पड़ सकते हैं। ऐसा ही कुछ आज इज़रायल (Israel) में देखने को मिला। आज, सोमवार, 21 अगस्त की सुबह इज़रायल में जॉर्डन (Jordan) की बॉर्डर के पास एक बारूदी सुरंग में सफाई के दौरान अचानक से विस्फोट हो गया। यह हादसा नॉर्थ इज़रायल की जॉर्डन से लगती बॉर्डर की एक बारूदी सुरंग में हुआ।


एक शख्स हुआ घायल

रिपोर्ट के अनुसार बारूदी सुरंग में विस्फोट की वजह से एक शख्स घायल हो गया। बारूदी सुरंग में आईडीएफ होने की वजह से विस्फोट के दौरान शख्स घायल हुआ। हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई और विस्फोट के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि शख्स की स्थिति पूरी तरह सही है।

https://twitter.com/TimesofIsrael/status/1693570658905784424?ref_src=twsrc%5Etfw


कई क्षेत्रों में हैं बारूदी सुरंगें

इज़रायल की बॉर्डर के पास के कई इलाकों में बड़ी संख्या में बारूदी सुरंगें है। इन्हें देश के शुरुआती युद्धों के दौरान लगाया गया था।

यह भी पढ़ें

फिलिस्तीनी हमलावर ने वेस्ट बैंक में की गोलीबारी, इजरायली महिला की मौत और एक आदमी घायल

Hindi News / world / इज़रायल की बारूदी सुरंग में ब्लास्ट, एक शख्स हुआ घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.