खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने शनिवार को एक नया वीडियो जारी कर भारत को धमकी दी है। पन्नू ने वीडियो जारी कर भारत को धमकी देते हुए कहा कि 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान में यात्रा न करें, अन्यथा जान का खतरा रहेगा। इस दिन ग्लोबल नाकेबंदी रहेगी और आपकी जान खतरे में पड़ जाएगी।
बदल जाएगा IGI का नाम
पन्नू ने जो वीडियो जारी किया है उसमें उसने चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल जाएगा। खालिस्तानी आतंकी ने यह भी कहा कि यही वह दिन होगा जब भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला चल रहा होगा।
सिख फॉर जस्टिस का मुखिया है पन्नू
पन्नू अमेरिका स्थित प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का मुखिया है। उसने 19 नवंबर को पीएम मोदी को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सबक लेने के लिए कहा था। एक वीडियो संदेश में उसने कहा था कि पंजाब से लेकर फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे में रह रहे लोग इस पर प्रतिक्रिया देंगे।
2019 से एनआईए को है तलाश
अमृतसर में जन्मा पन्नू 2019 से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच के दायरे में है। तब जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ पहला केस दर्ज किया था। पन्नू पर आतंकवादी कृत्यों और गतिविधियों की वकालत करने में अहम भूमिका निभाने, धमकियों और डराने की रणनीतियों से पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में भय और आतंक फैलाने का आरोप है। एनआईए की एक विशेष अदालतप ने तीन फरवरी, 2021 को पन्नू के खिलाफ गिरफ्तारी के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। पिछले साल 29 नवंबर को घोषित अपराधी बताया गया था