scriptव्हाइट हाउस छोड़ने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का बड़ा फैसला, 1500 लोगों के गुनाह किए माफ | Joe Biden commutes 1,500 sentences and pardons 39 people before leaving White House | Patrika News
विदेश

व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का बड़ा फैसला, 1500 लोगों के गुनाह किए माफ

Joe Biden’s Big Decision: अमेरिकी राष्टपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले एक बड़ा फैसला लिया है।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 03:03 pm

Tanay Mishra

Joe Biden in White House

Joe Biden in White House

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) का कार्यकाल कुछ ही दिन में पूरा हो जाएगा। नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका (United States Of America) के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि व्हाइट हाउस (White House) छोड़ने से पहले बाइडन कुछ बड़े फैसले ले रहे हैं। इन फैसलों में गुरुवार को लिया एक बड़ा फैसला भी शामिल है, जिसके तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिकी जेल में बंद 1500 लोगों के गुनाह माफ कर दिए।

दूसरे अवसर देने के कॉन्सेप्ट पर हुआ था अमेरिका का निर्माण

बाइडन ने इस फैसले के तहत अहिंसक मामलों में 39 अन्य लोगों को क्षमादान देने का भी फैसला लिया है। बाइडन ने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में जानकारी दी। बाइडन ने कहा कि अमेरिका का निर्माण दूसरे अवसर देने के कॉन्सेप्ट पर हुआ था। बाइडन के अनुसार लोगों के गुनाह माफ करना लोगों को दूसरा मौका देना दर्शाता है।

यह भी पढ़ें

इस देश में बच्चे पैदा करने के लिए मिलेगी हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी, घटती जनसंख्या बनी चिंता की वजह

Hindi News / world / व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का बड़ा फैसला, 1500 लोगों के गुनाह किए माफ

ट्रेंडिंग वीडियो