bell-icon-header
विदेश

Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी गाज़ा के हालात पर बनी फिल्में, इजरायल ने लिया बड़ा फैसला

Cannes Film Festival 2024: ये फिल्में गाज़ा, वहां हो रहे युद्ध और इस युद्ध से पड़ने वाले प्रभाव पर आधारित हैं। जैसे युद्ध ग्रस्त क्षेत्र के बच्चों पर दर्दनाक घटनाओं के लंबे समय तक संपर्क में रहने के क्या परिणाम होते हैं, ऐसी जगह पर रहने के क्या परिणाम होते हैं जहां आपातकालीन दिनचर्या होती है, और भी बहुत कुछ।

नई दिल्लीMay 16, 2024 / 04:29 pm

Jyoti Sharma

Cannes Film Festival 2024, Israel pavilion

गुरूवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) शुरू हो चुका है। फ्रांस के कैनुआ में हो रहे इस फेस्टिवल की चमक-दमक पूरी दुनिया में छा रही है। ऐसे में इसकी चमक से इजरायल ने भी वीरान हो चुके गाज़ा (Gaza) की सूरत भुनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल इजरायल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना पवेलियन खोल दिया है। इज़राइल (Israel) के संस्कृति और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में ये पवेलियन खोला गया। इजरायल का ये कदम इस चकाचौंध की दुनिया में युद्ध के मुद्द पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करेगा। 

गाज़ा के लोगों को दिखाई जाएगी कहानी

इजरायल के इस पवेलियन में पहली बार गाजा के ठीक उत्तर में स्थित सडेरोट में सैपिर कॉलेज के फिल्म निर्माताओं की बनी हुई इजरायली फिल्में दिखाई जाएंगी, जो गाज़ा (Gaza) के रहने वाले निवासियों की अकल्पनीय वास्तविकता को उजागर करेंगी। ये फिल्में (Cannes Film Festival 2024) गाज़ा, वहां हो रहे युद्ध और इस युद्ध से पड़ने वाले प्रभाव पर आधारित हैं। जैसे युद्ध ग्रस्त क्षेत्र के बच्चों पर दर्दनाक घटनाओं के लंबे समय तक संपर्क में रहने के क्या परिणाम होते हैं, ऐसी जगह पर रहने के क्या परिणाम होते हैं जहां आपातकालीन दिनचर्या होती है, और भी बहुत कुछ। 

हमास के हमले से पहले ही हो चुकी है शूटिंग

इन सभी फिल्मों की शूटिंग 7 अक्टूबर 2023 से पहले हो चुकी है। यानी इजरायल पर हमास के हमले से पहले….इन फिल्मों में गाज़ा के रहने वाले कई लोगों के निजी जीवन पर आधारित फिल्म भी दिखाई जाएगी। जिसका पूरा फोकस हमास जैसे खूंखार आतंकवादी संगठन के साए में पड़ने वाले प्रभाव पर होगा। 
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट, विराट कोहली, जैंडेया, टेलर स्विफ्ट समेत बड़े सुपरस्टार क्यों हो रहे ब्लॉकआउट? जानिए पूरा मामला

Hindi News / world / Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी गाज़ा के हालात पर बनी फिल्में, इजरायल ने लिया बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.