ईरान के साथ तनाव के बीच इजराइल को लेकर लोगों की इजराइल के बारे में जानने की दिलचस्पी बढ़ गई है। जानिए कि यहूदियों का यह छोटा सा देश कैसे बड़ी ताकतों पर भारी पड़ सकता है। इजराइल को “दूध और शहद की भूमि” के रूप में भी जाना जाता है और इजराइली भोजन ताजा सामग्री और इजराइल के स्थानीय व्यंजनों तऔर यहूदियों द्वारा इजराइल में लाए गए व्यंजनों के संयोजन से समृद्ध और प्रचुर मात्रा में होते हैं।
इजराइल में स्टार्टअप
एग्रीकल्चरल एक्सपेरिमेंट
इस देश में हर वक्त ताजा सब्जी और दूसरे फूड उपलब्ध रहते हैं।
एजुकेशन पॉवर
इजराइल में हायर एजुकेशन का परसेंटेज दुनिया में सबसे ज्यादा है। भले ही आबादी कम है, लेकिन ज्यादातर लोग एकेडमिक के बाद कॉलेज एजुकेशन भी लेते हैं।आर्मी सबके लिए जरूरी
इजराइल में पुरुषों और महिलाओं दोनों को दो से तीन साल तक सेना के लिए काम करना जरूरी है।इजराइल में विविध संस्कृति
इजराइल में 100 से अधिक देशों के लोग रहते हैं। यहां हर दूसरे घर में अलग संस्कृति है, लेकिन सभी की देशभक्ति और राष्टीयता की भावना एक जैसी होती हैै।
इजराइल में हैं पढ़ने के शौकीन लोग
इजराइल में हर जगह लाइब्रेरी है, जहां इतिहास की किताबें बहुतायत में हैं। यहां पढने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है।इस देश को संग्रहालयों का घर भी कहते हैं।