हिजबुल्लाह ने जारी किया बयान
इस बीच, हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने एक बयान में दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने मिसाइलों से मध्य इजरायल पर हमला किया है। इस बयान में कहा गया है, ”पहली बार क्वालिटेटिव मिसाइल्स की बौछार ने हत्ज़ोर एयरबेस को निशाना बनाया जो लेबनानी सीमा से 150 किलोमीटर दूर किबुत्ज हत्जोर अशदोद के पास मध्य इजरायल में स्थित है। बयान के अनुसार, इस बीच हिजबुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान और उत्तरी इजरायल में विभिन्न स्थलों पर इजरायली सैन्य ठिकानों को भी मिसाइलों से निशाना बनाया। सितंबर से इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष तेज लेबनान पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। अक्टूबर की शुरुआत में इजरायल ने लेबनान में अपनी उत्तरी सीमा पर जमीनी अभियान शुरू किया था।
सुरक्षित है भारतीय सेना
लेबनान में भारतीय सेना संयुक्त राष्ट्र पीसमेकर्स के तौर पर तैनात हैं। इजरायली हवाई हमलों में उनकी असुरक्षा को लेकर भारतीय सेना ने बड़ा बयान दिया है। भारतीय सेना ने बताया है कि लेबनान में तैनात भारतीय सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सूचना प्रणाली और समन्वय) लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने कहा है कि लेबनान में भारतीय सैनिक संयुक्त राष्ट्र के आदेश का पालन करने के लिए वहां मौजूद हैं। क्योंकि ये संयुक्त राष्ट्र के पीसकीपर्स की तौर पर तैनात हैं, इसलिए भारत अकेला उन्हें लेबनान से निकालने का फैसला नहीं कर सकता। हालांकि अगर वहां पर हालात ज्यादा बिगड़ते हैं तो उनकी सुरक्षा और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की योजनाओं पर काम किया जाएगा और इसकी प्लानिंग पहले से ही की जा चुकी है। बता दें कि लेबनान में 900 भारतीय सैनिक संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल यानी UNIFIL के तहत मौजूद हैं। वहीं पूरी दुनिया में 5000 से ज्यादा भारतीय सैनिक मौजूद हैं। ये सैनिक संयुक्त राष्ट्र की शांति अभियान के तहत काम कर रहे हैं।