अफगानिस्तान में शुक्रवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी का मामला सामने आया जिसमें 4 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। पहले इस हमले की किसी ने भी ज़िम्मेदारी नहीं ली थी, पर अब एक आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ले ली है।
नई दिल्ली•May 20, 2024 / 04:04 pm•
Tanay Mishra
Islamic State
अफगानिस्तान (Afghanistan) में शुक्रवार, 17 मई की रात को ताबड़तोड़ गोलीबारी का एक मामला सामने आया। यह घटना अफगानिस्तान के बामियान (Bamiyan) शहर में हुई जब कुछ लोगों ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई थी और मरने वालों में 3 स्पेन (Spain) के पर्यटक थे और एक अफगान नागरिक। इस हमले में 7 लोग घायल भी हो गए थे। घायलों में से 4 विदेशी पर्यटक थे और 3 अफगान नागरिक। पहले इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली थी पर अब एक आतंकी संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी ले ली है।
इस्लामिक स्टेट ने ली ज़िम्मेदारी
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने बामियान में हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है। रविवार देर रात इस्लामिक स्टेट ने एक बयान जारी करते हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली। इस हमले के बाद घटनास्थल से कुछ संदिग्धों की गिरफ्तार भी किया गया था।
अफगानिस्तान में आतंक बढ़ा रहा है इस्लामिक स्टेट
तालिबान के शासन में आने के बाद से ही अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट की गतिविधि भी बढ़ गई है। दोनों ही संगठनों में नहीं बनती। ऐसे में इस्लामिक स्टेट अफगानिस्तान में आतंक को बढ़ा रहा है।
Hindi News / world / इस्लामिक स्टेट ने ली अफगानिस्तान के बामियान में हुई गोलीबारी की ज़िम्मेदारी, 4 लोगों की हुई थी मौत