ईरानी राजदूत मोजतबा अमानी की फूटी आंख
ईरान की स्टेट मीडिया IRNA की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने लेबनान में पेजर अटैक में घायल राजदूत मोजतबा अमानी के बेरूत में इलाज किए जाने की जानकारी दी। अराघची ने राजदूत अमानी के अच्छे स्वास्थ्य और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। साथ ही कहा कि इस हमले के लिए आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, वो इजरायल को छोड़ेंगे नहीं।10 सेकेंड तक बीप हुआ पेजर, तो चेक करने लगे थे राजदूत
बता दें कि ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी घटना के दौरान बेरूत में थे। रिपोर्ट के मुताबिक अमानी का पेजर 10 सेकेंड तक बीप करता रहा। जिसके बाद अमानी ने पेजर चेक करने के लिए हाथ में लिया और उसमें मैसेज देखने के लिए अपने चेहरे के पास ले आए। जैसे ही वो उसे अपने पास लाए, वैसे ही पेजर ब्लास्ट हो गया और अमानी की आंख फूट गई। ईरानी विदेश मंत्री ने राजदूत और अन्य घायल लोगों को इलाज के लिए तुरंत ईरान की राजधानी तेहरान भेजने का भी ऐलान किया। बता दें कि बीती मंगलवार शाम को इजरायल की तरफ से पेजर अटैक से लेबनान में हिजबुल्लाह पर साइबर हमला किया। जिसके चलते लेबनान के कई इलाकों में पेजर नाम के संचार उपकरणों (मैसेजिंग डिवाइस) में विस्फोट हो गया। इस हमले में करीब 3000 लोग घायल हैं वहीं 12 लोगों की मौत हो गई है जिसमें हिजबुल्लाह के आतंकी शामिल हैं।