scriptनहीं किया केमिकल हथियार समझौते का उल्लंघन, आरोपों पर ईरान का बड़ा बयान  | Iran denies allegations of violating chemical weapons treaty | Patrika News
विदेश

नहीं किया केमिकल हथियार समझौते का उल्लंघन, आरोपों पर ईरान का बड़ा बयान 

ईरान के राजनयिक मिशन ने कहा कि ईरान CWC का एक जिम्मेदार साझी है। ईरान ने इस संध‍ि का उल्लंघन नहीं किया है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 03:28 pm

Jyoti Sharma

Iran denies allegations of violating chemical weapons treaty

Iran denies allegations of violating chemical weapons treaty

संयुक्त राष्ट्र संघ ने ईरान पर रासायनिक हथियार संधि का उल्लंघन का आरोप लगाया है। लेकिन ईरान ने इन आरोपों को खार‍िज कर द‍िया है। ईरान की स्टेट मीडिया IRNA ने ये जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा पर नीति अनुसंधान करने वाली संस्था “इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर” ने आरोप लगाया है कि ईरान ने सैन्य इस्तेमाल के लिए फार्मास्यूटिकल-आधारित रासायनिक एजेंट्स का प्रोडक्शन और वितरण करने पर फोकस किया है।

ईरान खुद इस संधि का साझी है

ये दावा अमेरिकी संस्था “इंस्टीट्यूट फॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी” की 26 नवंबर की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है। ईरान ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि ईरान सीडब्ल्यूसी का एक जिम्मेदार हस्ताक्षरकर्ता है, जो रासायनिक हथियारों के विकास, उत्पादन और भंडारण को प्रतिबंधित करता है।
पिछले कई दशकों में, ईरान की तरफ से इस संध‍ि के उल्लंघन का एक भी मामला सामने नहीं आया है। ये आरोप निराधार हैं ये कुछ और नहीं बल्कि हाल ही में लेबनान मोर्चे पर इजरायल की हार के बाद मानसिक युद्ध का नतीजा है। 

Hindi News / world / नहीं किया केमिकल हथियार समझौते का उल्लंघन, आरोपों पर ईरान का बड़ा बयान 

ट्रेंडिंग वीडियो