विदेश

International Soft Power: चीन 4 पायदान आगे बढ़ा और भारत 6 पायदान नीचे, टाॅप पर है जर्मनी

इंटरनेशनल सॉफ्ट पावर के नए आंकड़ों में भारत 6 पायदान नीचे खिसक गया है। भारत का विरोधी चीन 4 स्थान ऊपर पहुंच गया है। वहीं, जर्मनी लगातार 5वें साल टाॅप पर बना हुआ है। डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति पद से हटने के बाद अमरीका ने दो स्‍थान की बढ़त दर्ज की है। भारत को 60 देशों के इंडेक्‍स में 40वां और चीन को 31वां स्‍थान मिला है।
 

Nov 05, 2021 / 05:11 pm

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
इंटरनेशनल साॅफ्ट पाॅवर के आंकड़े जारी होने के बाद दुनियाभर में पर्यटकों का हब बनने का सपना देख रहे भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।

इंटरनेशनल सॉफ्ट पावर के नए आंकड़ों में भारत 6 पायदान नीचे खिसक गया है। भारत का विरोधी चीन 4 स्थान ऊपर पहुंच गया है। वहीं, जर्मनी लगातार 5वें साल टाॅप पर बना हुआ है।
इसके अलावा, डोनाल्‍ड ट्रंप के राष्‍ट्रपति पद से हटने के बाद अमरीका ने दो स्‍थान की बढ़त दर्ज की है। भारत को 60 देशों के इंडेक्‍स में 40वां और चीन को 31वां स्‍थान मिला है।
दरअसल, हर साल नेशन ब्रांड इंडेक्‍स के जरिए प्रशासन, मित्रतापूर्ण व्‍यवहार, संस्‍कृति और जीवन की गुणवत्‍ता के आधार जैसे 6 मानकों के आधार पर 60 देशों का मूल्‍यांकन किया जाता है। इस साल की रैकिंग में जर्मनी को लगातार 5वीं बार दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ देश चुना गया है। यही नहीं जर्मनी ने पहले की तुलना में अपने स्‍कोर में भी सुधार किया है। वहीं ब्रिटेन को भी इस रैंक‍िंग में बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें
-

भारत में US के अगले राजदूत के तौर पर नामित गार्सेटी ग्लासगो में कोरोना से संक्रमित, प्रधानमंत्री मोदी भी 2 नवंबर को वहां से लौटे हैं

ब्रिटेन ताजा रैंकिंग में दूसरे स्‍थान से लुढ़क कर 5वें स्‍थान पर पहुंच गया है। ब्रिटेन पर्यटकों के स्‍वागत से परहेज और पर्यावरण संरक्षण नहीं कर पाने की वजह से पिछड़ा है। इस रैंकिंग में जर्मनी के बाद कनाडा, जापान, इटली और ब्रिटेन का नंबर आता है। इस सर्वे को ब्रिटेन के राजनीति विज्ञानी सिमोन अन्‍होल्‍ट और सर्वे करानी संस्‍था इप्‍सोस ने कराया था। सर्वे में कहा गया है कि जर्मनी को अपने प्रॉडक्‍ट को लेकर लोगों के अच्‍छे रुख की वजह से फायदा मिला है। इसके अलावा सरकार गरीबी से अच्‍छे से लड़ रही है।
यह भी पढ़ें
-

COP-26 Summit में भारत ने दिया संकेत- NSG की सदस्यता दो तो जलवायु परिवर्तन पर पूरा करेंगे वादा

कनाडा भी इस सूची में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गया है, साल 2020 में यह तीसरे स्‍थान पर था। कनाडा की आव्रजन नीतियों और सुशासन की प्रशंसा हुई है। वहीं लोगों ने कनाडा की संस्‍कृति और दोस्‍ताना व्‍यवहार को लेकर उसकी जमकर सराहना की है। इस सूची में भारत को 6 स्‍थान का झटका लगा है और वह 40वें स्‍थान पर पहुंच गया है। इपसोस संस्‍था ने कहा क‍ि विभिन्‍न देशों की रैंकिंग में गिरावट सुशासन, पर्यटन, आव्रजन और निवेश में आई कमी की वजह से है।

Hindi News / world / International Soft Power: चीन 4 पायदान आगे बढ़ा और भारत 6 पायदान नीचे, टाॅप पर है जर्मनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.