ये देश ही क्यों भारतीयों में लोकप्रिय
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दुनिया के ताकतवर मुस्लिम देशों में गिना जाता है। भारतीयों के लिए यहां का पर्यटन कई मायनों में खास है जिसमें सांस्कृतिक, व्यापारिक अनुभव जुड़े होते हैं। पहला तो UAE भारत के पास स्थित है, UAE के प्रमुख शहरों जैसे अबू धाबी और दुबई के लिए भारत से UAE के प्रमुख शहरों तक की उड़ानें काफी छोटी होती हैं, इससे काफी कम समय में पहुंचा जा सकता है। दूसरी सबसे बड़ी बात ये है कि UAE के लिए वीज़ा मिलना बेहद आसान है। तीसरा बात ये है कि UAE में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं, जिनकी वजह से यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।
UAE में वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट स्पॉट
पर्यटन के लिहाज से दुबई का बुर्ज खलीफा, मरीना, डेजर्ट सफारी, पाम जुमेरा, दुबई मॉल, ग्लोबल विलेज, और मिरेकल गार्डन दुनिया भर में मशहूर हैं। वहीं अबू धाबी में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद, फेरारी वर्ल्ड, यास आइलैंड बहुत ज्यादा फेमस हैं। वहं डेज़र्ट सफारी और वाटर पार्क ये भारतीय परिवारों और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। इसके अलावा दुबई दुनिया का एक बड़ा व्यावसायिक केंद्र है और यहां पर भारतीय व्यापारियों की मजबूत मौजूदगी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 2023 में 60 लाख से ज्यादा भारतीय पर्यटक घूमने के लिए दुबई गए थे।