scriptभारत के और दुश्मन का अंत, खूंखार आतंकी मोहम्मद कारी इदरीस की पाकिस्तान में मौत | Indian enemy terrorist Mohammad Qari Idrees found dead in Pakistan | Patrika News
विदेश

भारत के और दुश्मन का अंत, खूंखार आतंकी मोहम्मद कारी इदरीस की पाकिस्तान में मौत

Another Indian Enemy Killed: पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में भारत के कई दुश्मन आतंकी मारे जा रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान में एक और आतंकी की मौत हो गई जो भारत का दुश्मन था।

नई दिल्लीJun 24, 2024 / 06:01 pm

Tanay Mishra

Terrorist Mohammad Qari Idrees found dead

Terrorist Mohammad Qari Idrees found dead

पाकिस्तान (Pakistan) में कई ऐसे आतंकी रहते हैं जो भारत (India) के दुश्मन हैं। पिछले 2 साल से ये दुश्मन डर-डरकर जी रहे हैं। इसकी वजह है अज्ञात हमलावर, जो पाकिस्तान में रह रहे भारत के इन दुश्मनों को चुन-चुनकर मार रहे हैं। समय-समय पर पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों के इन आतंकियों को मार गिराने के मामले सामने आते हैं। एक समय था जब पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकी खुले में भारत को धमकियाँ देते थे, रैलियाँ करते थे और आराम से जीते थे। पर अब वो आतंकी अब अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरते हैं क्योंकि उन्हें यह डर है कि उन्हें भी निशाना बनाया जा सकता है। हाल ही में भारत के एक और दुश्मन का पाकिस्तान में अंत हो गया है।

खूंखार आतंकी मोहम्मद कारी इदरीस की पाकिस्तान में मौत

हाल ही में खूंखार आतंकी मोहम्मद कारी इदरीस (Mohammad Qari Idrees) की पाकिस्तान में मौत हो गई है। इदरीस को पाकिस्तान के मीरपुर में संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। इदरीस आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और इसके दूसरे आतंकी संगठनों द रेज़िस्टेंस फोर्स और पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट के लिए मीरपुर इंचार्ज था। इदरीस की मौत को हत्या बताया जा रहा है और इसके पीछे अज्ञात हमलावरों का हाथ बताया जा रहा है।


अज्ञात हमलावरों की वजह से आतंकियों में डर का माहौल

अब तक कई आतंकियों को पाकिस्तान में अज्ञात हमलावर शिकार बना चुके हैं। पाकिस्तान इन अज्ञात हमलावरों का भारत से कनेक्शन बताकर भारत पर इल्जाम लगाता है। ये अज्ञात हमलावर पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर भारत के दुश्मनों को मार रहे हैं और इस वजह से पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों में डर का माहौल है।

यह भी पढ़ें

साउथ कोरिया की फैक्ट्री में लगी आग, 22 लोगों की मौत

Hindi News/ world / भारत के और दुश्मन का अंत, खूंखार आतंकी मोहम्मद कारी इदरीस की पाकिस्तान में मौत

ट्रेंडिंग वीडियो