इस सदी तक बना रहेगा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश (India Population)
रिपोर्ट में बताया गया कि भारत पिछले साल दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी (India Population) वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल गया और 2100 तक इसी पॉजिशन पर कायम रहेगा। इस साल के आखिर तक भारत की आबादी 1.45 अरब तक पहुंच सकती है। यह 2054 में बढक़र 1.69 अरब तक पहुंच जाएगी। अनुमान है कि सदी के आखिर तक (2100 में) यह आबादी घटकर 1.5 अरब हो जाएगी। बच्चों के मुकाबले बुजुर्ग होंगे ज्यादा
रिपोर्ट के मुताबिक 2080 तक दुनिया में 65 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 18 साल से कम उम्र के बच्चों से ज्यादा होगी। 2070 के दशक के आखिर तक 65 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों की वैश्विक आबादी 2.2 अरब तक पहुंचने का अनुमान है। 2030 के दशक के मध्य तक 80 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों की आबादी शिशुओं (एक साल या उससे कम) से ज्यादा हो जाएगी। फिलहाल वैश्विक प्रजनन दर प्रति महिला 2.3 है, जो 1990 की दर 3.3 से कम है।