माफ करने के लिए तैयार
बैरिस्टर गोहर खान (Barrister Gohar Khan) का कहना है कि पीटीआई के संस्थापक इमरान खान बातचीत करने और उनके साथ जो हुआ, उसे माफ करने के लिए तैयार हैं, लेकिन बेटों से बात नहीं हो रही है। इमरान खान ने कई बार कहा
बैरिस्टर गौहर ने कहा कि पीटीआई (PTI) के संस्थापक
इमरान खान ने कई बार कहा है कि मेरे साथ जो हुआ उसे माफ करने के लिए तैयार हूं, बातचीत का रास्ता खोलिए। संविधान और कानून के दायरे में रहकर बात करने के लिए तैयार रहिए।
बातचीत शुरू करेंगे
पश्तून खावा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान उनसे बात करके बातचीत शुरू करेंगे। बातचीत करना पीटीआई का अपना फैसला है, लेकिन महमूद खान और अन्य दल उन्हें विश्वास में लेंगे। गठबंधन स्तर पर भी बातचीत
इन हालात में यह कहा जा सकता है कि गठबंधन स्तर पर भी बातचीत होगी, पीटीआई इसकी शुरुआत खुद भी कर सकती है। पीटीआई के चेयरमैन
इमरान खान एक सवाल के जवाब में कहा कि पीटीआई के संस्थापक
इमरान खान ने बातचीत के लिए पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट को कोई पत्र नहीं लिखा है, इसका जवाब भी पीटीआई ही देगी।
किसी से भी बात कर सकते
खान ने कहा है कि वह मुस्लिम लीग-एन, पीपुल्स पार्टी और एमक्यूएम पाकिस्तान को छोड़ कर किसी से भी बात कर सकते हैं।उधर, पीटीआई नेताओं की राय है कि हम सरकार के बजाय उन लोगों से बात करेंगे, जिनके पास असली ताकत है। मुंह बंद रखना होगा
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के सलाहकार राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने एक बयान में कहा कि हम तैयार हैं, लेकिन तहरीके-इन्साफ पार्टी से बातचीत करने के लिए इमरान खान को अपना मुंह बंद रखना होगा।