US Presidential Elections Rally : पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अगर वह संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति होते, तो ईरान कभी भी इज़राइल पर हमला नहीं करता। डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीकी राज्य पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बाइडन पर वार करते हुए कहा कि इज़राइल पर हमला इसलिए हुआ, क्योंकि मौजूदा सरकार ने इस मामले में जो कमजोरी दिखाई है, वह अविश्वसनीय है।
ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ( Joe-Biden) को पता ही नहीं कि वह क्या कर रहे हैं और क्या हो रहा है। ट्रंप ने कहा कि हमें विश्व युद्ध की ओर ले जाया सकता है। उधर, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस ( Press Conference) में विश्व युद्ध की आशंका जताई और कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ( Russia -Ukraine War) तीसरे विश्व युद्ध ( World War III) में बदल सकता है और जो इजराइल ( Israel-Iran Tensions) में हो रहा है और ईरान हमें विश्व युद्ध ( World War) की ओर भी ले जा सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ( Joe-Biden) की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि हमारे पास एक ऐसा राष्ट्रपति है, जो एक साथ दो वाक्य नहीं बोल सकता, कौन सी स्टेज ढूंढ सकता है और कौन नहीं। यदि वह नहीं जानता कि वह क्या कर रहा है, अगर समझता तो विश्व युद्ध के हालात न बनते।