bell-icon-header
विदेश

यात्रियों से भरी बस गिरी नाले में, 17 लोगों की मौत

Bus Accident: अफगानिस्तान में भीषण बस एक्सीडेंट ने 17 लोगों की जान ले ली।

नई दिल्लीJul 16, 2024 / 04:27 pm

Tanay Mishra

Bus falls into ravine

दुनियाभर में हर साल रोड एक्सीडेंट्स के कई मामले देखने को मिलते हैं। इनमें से कई एक्सीडेंट्स तो लापरवाही से व्हीकल चलाने की वजह से होते हैं। कई लोग बड़ी ही लापरवाही से व्हीकल चलाते हैं और उनकी यह लापरवाही ही एक्सीडेंट्स की वजह बन जाती है। ऐसा ही आज, मंगलवार, 16 जुलाई को अफगानिस्तान में हुआ। अफगानिस्तान के बघलान प्रांत के खिंजन जिले में आज सुबह के समय यात्रियों से भरी एक बस नाले में गिर गई और भीषण एक्सीडेंट हो गया।

17 लोगों की मौत

बस में 51 लोग सवार थे। हादसे की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तो कुछ लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

34 लोग घायल

इस हादसे में बस में सवार 34 अन्य लोग घायल भी हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें ज़्यादा चोट नहीं आई है।

अगानिस्तान में रोड एक्सीडेंट्स बड़ी समस्या

अफगानिस्तान में सड़कों की स्थिति कुछ खास नहीं है और कई लोग भी लापरवाही से ड्राइव करते हैं। इस वजह से अफगानिस्तान में रोड एक बड़ी समस्या है।

यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान में बाढ़ ने मचाई तबाही, 35 लोगों की मौत और 250 घायल



संबंधित विषय:

Hindi News / world / यात्रियों से भरी बस गिरी नाले में, 17 लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.