हमलों से दहल उठा लेबनान
नसरुल्लाह ने इस हफ्ते अपने लड़ाकों के कम्युनिकेशन डिवाइस में विस्फोट के बावजूद इज़राइल पर रोज़ हमले जारी रखने की गुरुवार को कसम खाई थी, उन्होंने इस हमले को गंभीर झटका बताया। मंगलवार और बुधवार को हुए धमाकों से लेबनान दहल उठा। पहले दिन लेबनान की राजधानी बेरूत समेत देश के कई हिस्सों में कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले 5,000
पेजर में ब्लास्ट हुआ। इस हमले में 12 लोग मारे गए और लगभग 3,000 लोग घायल हो गए।
फोन के इस्तेमाल को लेकर लेबनान में चिंता
दूसरे दिन भी दक्षिणी बेरूत और लेबनान के अन्य हिस्सों में वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुआ जिसमें 20 लोग मारे गए और 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए इन हमलों के लिए लेबनान के लड़ाका समूह हिज़बुल्लाह ने इज़राइल को जिम्मेदार बताया है। सिलसिलेवार हमलों से लेबनान के लोग फोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान के इस्तेमाल और देश की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। ये विस्फोट बेरूत और उसके दक्षिणी कस्बों, हरमेल, बालबेक, सैदा, नबातियेह, टायर, नकौरा और मरजायून जैसे शहरों में हुए धमाकों के बाद लेबनान के अधिकारी बुधवार शाम को देश भर के अलग-अलग स्थानों पर मिले संदिग्ध उपकरणों में कंट्रोल्ड ब्लास्ट कर रहे थे,ताकि दुबारा कोई अनहोनी न हो।