विदेश

जम गया साउथ कोरिया! 117 साल बाद बर्फीला तूफान, देखें ‘हिम युग’ की तस्वीरें 

Snowfall: साउथ कोरिया में भीषण बर्फबारी से हालात ऐसे हो गए हैं कि लाखों घरों की बिजली गुल हो गई है, कई सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कई लोग गंभीर घायल तक हो रहे हैं।

नई दिल्लीNov 28, 2024 / 12:54 pm

Jyoti Sharma

Heavy Snowfall in South korea seoul is Freezing after 117 years

Snowfall: दक्षिण कोरिया इन दिनों हिम युग में चला गया है यानी वहां पर इतनी भीषण बर्फबारी हो रही है कि सियोल और वहां के आस-पास के इलाके जम से गए हैं। यहां (South Korea) तक यातायात और बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। ये बर्फबारी नवंबर में 117 सालों में सबसे ज्यादा है। दक्षिण कोरिया के ‘कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन’ (KMA) की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार दोपहर 3 बजे तक राजधानी शहर में 18 सेंटीमीटर बर्फबारी हो चुकी थी। ये 1907 के बाद से नवंबर में सबसे बड़ी बर्फबारी रही। इस हिसाब से राजधानी सियोल में मौसम की पहली बर्फबारी के साथ ही ये नया रिकॉर्ड बना है। एजेंसी के मुताबिक पिछला रिकॉर्ड 28 नवंबर, 1972 को 12.4 सेंटीमीटर बर्फबारी का था।

साउथ कोरिया के गंगवोन और उत्तरी ग्योंगसांग प्रांत के कुछ हिस्सों में, चुंगचेओंग और जिओला प्रांतों, जेजू द्वीप पर शुक्रवार देर रात तक बर्फबारी जारी रहेगी। वहीं, भारी बर्फबारी की चेतावनी को ‘सावधानी’ से आगे बढ़ाकर अब ‘अलर्ट’ कर दिया गया है। 

बर्फबारी से हो रहीं कई दुर्घटनाएं

इस भीषण बर्फबारी से सियोल में कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। सियोल के सोंगपा जिले में, एक निर्माण स्थल के पास लगाई गई बर्फ की बाड़ बर्फबारी के कारण ढह गई। जिसमें 3 लोग घायल हो गए।
इधर कोरिया इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन ने बताया कि सियोल के सेओंगबुक जिले में सुबह 5:30 बजे 170 से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई थी। भारी बर्फ के चलते पेड़ टेलीग्राफ पोल और बिजली के तारों पर गिर गए। वहीं यूनप्योंग-गु में दर्जनों अन्य घरों में भी बिजली आपूर्ति बाधित हुई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, गंगवोन प्रांत में भारी बर्फबारी के कारण कार एक्सीडेंट हो गए जिसमें एक की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। 

संबंधित विषय:

Hindi News / world / जम गया साउथ कोरिया! 117 साल बाद बर्फीला तूफान, देखें ‘हिम युग’ की तस्वीरें 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.