साउथर्न अमरीका में गर्मी ने बरपाया कहर
साउथर्न अमरीका के राज्यों में पिछले दो हफ्तों से गर्मी कहर बरपा रही है। भीषण गर्मी का सबसे ज़्यादा असर टेक्सास (Texas) राज्य में देखने को मिल रहा है। गर्मी का आलम कुछ ऐसा है कि साउथर्न अमरीका में कई जगहों पर तापमान 119 डिग्री फॉरेनहाइट (48 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच गया है। इससे लोगों का हाल बेहाल हो रहा है।
दो हफ्ते में 13 लोगों की मौत
साउथर्न अमरीका में भीषण गर्मी का कहर इतना ज़्यादा है कि पिछले दो हफ्ते में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज़्यादा मौतें टेक्सास के ही वेब काउंटी (Webb County) में हुई हैं। वेब काउंटी में अब तक भीषण गर्मी की वजह से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 10 लोग वेब काउंटी के ही निवासी थे. जबकि 11वां एक पास की काउंटी का निवासी था जिसे वेब काउंटी के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था। उस व्यक्ति की अस्पताल में ही मौत हो गई।