bell-icon-header
विदेश

21 साल चला मामला, अब हरेश जोगानी को भाइयों को देने होंगे 20 हज़ार करोड़ और प्रॉपर्टी में बंटवारा

Big Blow To Haresh Jogani: बिज़नेसमैन हरेश जोगानी को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है। कैसे? आइए जानते हैं।

Mar 02, 2024 / 06:36 pm

Tanay Mishra

Haresh Jogani

आपने फिल्मों में भाइयों के बीच पैसे और प्रॉपर्टी के लिए तकरार तो देखी ही होंगी। असल ज़िंदगी में भी ऐसे मामले सामने आते रहते हैं पर ज़्यादातर मामलों में पैसा उतना ज़्यादा नहीं होता कि लोगों को हैरान कर दे। पर इस तरह के मामले भी होते हैं और हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। भाइयों के बीच एक मुकदमे में 21 साल तक तारीख पर तारीख चलती रही। लेकिन अब कई तारीखें चलने के बाद उस मामले में फैसला सामने आ गया है। और यह मामला छोटा नहीं, बल्कि काफी बड़ा है क्योंकि इसमें दोषी भाई को अपने दूसरे भाइयों को 20 हज़ार करोड़ रुपये के साथ संपत्ति देने का आदेश दिया गया है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा।


क्या है पूरा मामला?

हरेश जोगानी पांच जोगानी भाइयों में से एक हैं, जो गुजरात के एक प्रसिद्ध डायमंड बिज़नेस फैमिली के सदस्य हैं। जोगानी परिवार ने गुजरात से अपना बिज़नेस शुरू किया था और इसे नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में भी फैलाया। हरेश के भाई शशिकांत जोगानी 1969 में 22 साल की उम्र में अपनी खुद की फर्म शुरू करने के लिए अमेरिका के कैलिफोर्निया चले गए थे। वहाँ उन्हें काफी नुकसान हुआ और इसके बाद वह हरेश और अन्य भाइयों को फर्म में पार्टनर्स के रूप में ले आए। इसके बाद हरेश और उनके परिवार ने बिज़नेस को फैलाया और बढ़ाया भी और 17,000 अपार्टमेंट्स का एम्पायर खड़ा किया।

पर इसके बाद हरेश ने कुछ ऐसा किया जिससे चीज़ें बिगड़ गई। हरेश ने अपने भाइयों को फर्म के मैनेजमेंट से ज़बरदस्ती हटा दिया और शशिकांत के साथ ही दूसरे पार्टनर्स को भुगतान करने से इनकार कर दिया। हरेश ने यह भी कहा कि लिखित समझौते के बिना उसके भाई यह साबित नहीं कर सकते कि उनके बीच कोई पार्टनरशिप थी। हरेश ने अपने सभी भाइयों को फर्म से बाहर भी कर दिया था। ऐसे में शशिकांत ने 2003 में हरेश पर मुकदमा कर दिया।

क्या सुनाया फैसला?

2003 से चला आ रहा यह मुकदमा 18 अपीलों के साथ ही कई तारीखों, कई पीढ़ियों के वकीलों और लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट के 5 न्यायाधीशों से होकर गुजर चुका है और अब 21 साल बाद एक फैसले पर पहुंचा है। लॉस एंजिल्स की ही एक अदालत ने पांच भाइयों से जुड़े इस मामले में 21 साल बाद अपना फैसला सुनाते हुए हरेश को पूरी संपत्ति (17,000 अपार्टमेंट्स के साथ) और शेयरों के बंटवारे के साथ 20 हज़ार करोड़ की भारी रकम देने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें

एलेक्सी नवलनी के अंतिम संस्कार में माता-पिता समेत जुटे हज़ारों समर्थक, पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार

Hindi News / world / 21 साल चला मामला, अब हरेश जोगानी को भाइयों को देने होंगे 20 हज़ार करोड़ और प्रॉपर्टी में बंटवारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.