scriptGovernor Delays Signing : राज्यपाल ने इतने दिन बाद भी नहीं किए हस्ताक्षर,राज्य सरकार का यह मामला लटका | Governor Delays Signing Khyber Pakhtunkhwa Cabinet Reshuffle Summary: 12 Days and Counting | Patrika News
विदेश

Governor Delays Signing : राज्यपाल ने इतने दिन बाद भी नहीं किए हस्ताक्षर,राज्य सरकार का यह मामला लटका

Governor Delays Signing : नई दिल्ली की तरह यहां भी राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच संवादहीनता सरकार के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 07:39 pm

M I Zahir

Governor v/s CM

Governor v/s CM

Governor Delays Signing : यह राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच संवादहीनता है या कुछ और कि राज्यपाल ने कैबिनेट में फेरबदल की समरी पर अब तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

राज्यपाल को भेजा था

इस प्रदेश में मुख्यमंत्री की ओर से 12 दिन पहले राज्यपाल को भेजे गए सारांश में एक सलाहकार और 4 विशेष सहायक स्रोत बनाने की अनुशंसा की गई है।

अब तक कोई प्रगति नहीं

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा कैबिनेट में फेरबदल और नियुक्तियों के मुद्दे पर अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए सारांश में एक सलाहकार और 4 विशेष सहायक बनाने की सिफारिश की गई है। समरी मिलने के 12 दिन बीत जाने के बाद करीम कुंडी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संविधान के तहत गवर्नर 15 दिनों के अंदर समरी पर हस्ताक्षर या आपत्ति कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर

यदि राज्यपाल सारांश वापस नहीं भेजते हैं, तो 15 दिनों के बाद सारांश स्वीकृत माना जाएगा। शमेल बट ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा कैबिनेट में परिवर्तन और परिवर्धन मुख्यमंत्री के विवेक पर है। सारांश के अन्य मुद्दे हस्ताक्षर से अधिक महत्वपूर्ण हैं।

विचार किया जाएगा

बट ने कहा कि सारांश पर हस्ताक्षर करने के मुद्दे पर समय मिलने पर विचार किया जाएगा और राज्यपाल प्रदेश की छवि बेहतर बनाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों और राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कर रहे हैं।

Hindi News/ world / Governor Delays Signing : राज्यपाल ने इतने दिन बाद भी नहीं किए हस्ताक्षर,राज्य सरकार का यह मामला लटका

ट्रेंडिंग वीडियो