bell-icon-header
विदेश

जर्मनी में ट्रेन ड्राइवर्स यूनियन ने की 6 दिन के लिए हड़ताल की घोषणा

Train Drivers Strike In Germany: जर्मनी में ट्रेन ड्राइवर्स यूनियन ने हड़ताल की घोषणा कर दी है।

Jan 22, 2024 / 12:32 pm

Tanay Mishra

Germany train drivers union announces strike

जर्मनी (Germany) में इस हफ्ते ट्रेन यातायात बुरी तरह से प्रभावित होने वाला है। इसकी वजह है इस हफ्ते जर्मनी में होने वाली ट्रेन ड्राइवर्स की हड़ताल। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। जर्मनी में ट्रेन ड्राइवर्स इस हफ्ते हड़ताल पर रहेंगे। जर्मनी में ट्रेन ड्राइवर्स के यूनियन ने आज ही इस हड़ताल की घोषणा की है। हालांकि यह हड़ताल आज शुरू नहीं होगी। जर्मनी में ट्रेन ड्राइवर्स की यह हड़ताल इस बुधवार, यानी कि 24 जनवरी से शुरू होगी।

https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


कितने दिन चलेगी हड़ताल?

जर्मनी में ट्रेन ड्राइवर्स की हड़ताल 6 दिन तक चलेगी। यह बुधवार को शुरू होगी और अगले हफ्ते सोमवार तक चलेगी।

क्या रहेगा हड़ताल का समय?

जर्मनी में ट्रेन ड्राइवर्स की हड़ताल शुरू होने का समय बुधवार को जल्द सुबह 2 बजे रहेगा। यह हड़ताल सोमवार को शाम 6 बजे तक चलेगी।

क्या है हड़ताल की वजह?

जर्मनी में ट्रेन ड्राइवर्स की हड़ताल की वजह है वेतन और काम करने के घंटे। ट्रेन ड्राइवर्स इन दोनों से ही संतुष्ट नहीं हैं और इनमें बदलाव चाहते हैं। खास तौर पर बेहतर वेतन, जो काफी समय से जर्मनी में ट्रेन ड्राइवर्स की मांग रही है।

लोगों को होगी असुविधा

जर्मनी में 6 दिन तक ट्रेन ड्राइवर्स की हड़ताल होने से लोगों को काफी असुविधा होगी। ट्रेनों के नहीं चलने से लोगों के काम पर काफी असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

चीन में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर रही 5.1 की तीव्रता







Hindi News / world / जर्मनी में ट्रेन ड्राइवर्स यूनियन ने की 6 दिन के लिए हड़ताल की घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.