ट्रंप की सजा का जिक्र (US Presidential Elections 2024)
जो बाइडेन ने डिबेट में डोनाल्ड ट्रम्प के पोर्न स्टार वाले मामले (Huse Money Case) में दोषी करार देने का जिक्र किया। बाइडेन ने ट्रंप से कहा कि उन पर एक महिला से सार्वजनिक तौर पर छेड़छाड़ करने के लिए कितना जुर्माना बकाया है। साथ ही बाइडेन ने ट्रंप की तुलना गली में घूमने वाली बिल्लियों तक से कर दी। बाइडेन की डोनाल्ड की दोष सिद्धी का जिक्र करने पर ट्रंप ने इसका जवाब बाइडेन के बेटे हंटर की सजा से दिया। ट्रंप ने कहा कि जो भी ये दोष सिद्धी आई है वो बाइडेन के बेटे हंटर की तरफ से आई है। जिस पर दोनों के बीच काफी तीखी बहस हो गई थी। खास बात ये है कि इस मुद्दे पर ट्रंप बाडइेन पर भारी पड़ते दिखाई दिए।
कैपिटल हिल हिंसा
इस बहस में (US Presidential Elections 2024) कैपिटल हिल हिंसा का मुद्दा भी उठा। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने इस हिंसा की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया। डिबेट में उन्होंने कहा कि 6 जनवरी को अपने भाषण से पहले उन्होंने “10,000 सैनिकों या नेशनल गार्ड” की पेशकश की थी, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया। इस मुद्दे पर ट्रंप ने अपना पक्ष मजबूती से रखा लेकिन CNN के होस्ट इन सभी दावों को अपने तथ्यों से तोड़ते चले गए।रूस-यूक्रेन युद्ध औऱ इजरायल हमास वॉर
इस बहस में रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) और इजरायस हमास युद्ध का भी मुद्दा उठा। साथ ही तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे का भी जिक्र हुआ, जिस पर ट्रंप बाइडेन पर भारी पड़ते दिखाई दिए। ट्रम्प ने दावा किया कि अफगानिस्तान से अमेरिका ने की शर्मनाक वापसी की थी जिसने व्लादिमिर पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के लिए उकसाया। उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप की सरकार अमेरिका में होती ये युद्ध कभी ना होते। ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने ये सोचा कि अमेरिका अफगानिस्तान तक में नहीं लड़ पा रहा है तो वो उनसे (पुतिन) से क्या उलझ पाएगा। ट्रंप की इस बात पर बाइडेन ने पलट कर जवाब दिया कि यूक्रेन में रूस ने हजारों सैनिक खो दिए हैं और कीव पर कब्जा करने के अपने उद्देश्य में वो सफल नहीं हुआ है। क्योंकि अमेरिका ने यूक्रेन की पूरी मदद की है।
इस आदमी (ट्रम्प) ने पुतिन से कहा है, जो करना है करो…पुतिन ने कहा कि वो 5 दिनों में कीव ले लेंगे क्योंकि ये पुराने सोवियत संघ का हिस्सा था। लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। बाइडेन ने पुतिन को वॉर क्रिमिनल करार दिया।
अप्रवासियों का मुद्दा
बिडेन ने दावा किया कि अप्रवासियों को लेकर उनकी नीति से अमेरिका में आने वाले अप्रवासियों की संख्या में 40 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने ट्रंप पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल के दौरान प्रवासी परिवारों को एक-दूसरे से अलग कर दिया गया था। इस पर डोनाल्ड ट्रम्प ने बाइडेन पर पलटवार करते हुए दावा किया कि उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिकी सीमाएं इतिहास में सबसे सुरक्षित थीं, साथ ही उन्होंने आगे आरोप लगाया कि आज, “सबसे बड़ी संख्या में आतंकवादी” देश में प्रवेश कर रहे हैं।
अबॉर्शन का मुद्दा
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहस के दौरान अमेरिका में अबॉर्शन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अगर वो राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वो गर्भपात की दवा पर बैन नहीं लगाएंगे। ट्रंप ने कहा कि “सुप्रीम कोर्ट ने अभी गर्भपात की गोली के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। मैं उनके फैसले से सहमत हूं और मैं इसे रोकूंगा नहीं।” बाइडेन ने भी ट्रंप के दावों पर पलटवार किया और उन्हें झूठा बताया और कहा कि गर्भपात की परमिशन केवल तभी दी जाती है जब किसी महिला की जान को खतरा हो। बाइडेन ने कहा कि ये बिल्कुल सच नहीं है। “रो बनाम वेड इसका प्रावधान नहीं करता है जो ट्रंप बता रहे हैं। अबॉर्शन की दवा तभी दी जा सकती है, जब किसी महिला का जीवन खतरे में हो।