bell-icon-header
विदेश

F-16 विमान क्रैश में पायलट की मौत, वायुसेना प्रमुख बर्खास्त

F-16 Jet Crash: यूक्रेन को इस महीने की शुरुआत में ही नीदरलैंड से F-16 फाइटर जेट्स का पहला बैच मिला है। लेकिन इनमें से एक फाइटर जेट कुछ दिन पहले ही क्रैश हो गया और इस हादसे में पायलट भी मारा गया।

नई दिल्लीAug 31, 2024 / 02:58 pm

Tanay Mishra

F-16 Fighter Jet

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 को युद्ध शुरू हुआ था और इसे ढाई साल से भी ज़्यादा समय हो चुका है, लेकिन अभी भी यह खत्म नहीं हुआ है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन पर कब्ज़ा करना चाहते थे और इसी वजह से उनके आदेश पर रूस की सेना ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। हालांकि अभी भी पुतिन यूक्रेन पर कब्ज़ा नहीं कर सके हैं। हालांकि यूक्रेन के कुछ हिस्सों में रूसी सेना ने डेरा डालकर अपने कब्ज़े में ले लिया है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। पर लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेन की सेना डटकर रूस की सेना का सामना कर रही है। यूक्रेन काउंटर-अटैक भी कर रहा है और समय-समय पर रूस में हमके भी कर रहा है। कुछ समय पहले ही यूक्रेन को नीदरलैंड (Netherlands) से F-16 फाइटर जेट्स मिल गए हैं। लेकिन इनमें से एक विमान के साथ एक हादसा हो गया है।

F-16 विमान हुआ क्रैश और पायलट की हुई मौत

कुछ दिन पहले ही यूक्रेन को मिला एक F-16 फाइटर जेट क्रैश हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार पायलट ओलेक्सी मेस (Oleksii Mes) की भी मौत हो गई थी।

वायुसेना प्रमुख बर्खास्त

इस हादसे के बाद यूक्रेन के वायुसेना प्रमुख को बर्खास्त कर दिया गया है। वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने यूक्रेनी वायुसेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मायकोला ऑलेस्चुक (Mykola Oleshchuk) को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने अपनी सरकारी वेबसाइट पर शेयर की है।

किसे बनाया वायुसेना का नया कमांडर?

यूक्रेन की वायुसेना के लिए फिलहाल अस्थायी नया कमांडर नियुक्त किया गया है। यह ज़िम्मेदारी लेफ्टिनेंट जनरल अनातोली क्रिवोनोज़को (Anatolii Kryvonozhko) को दी गई है।

यह भी पढ़ें

यूक्रेन ने किया रूस पर हमला, 5 लोगों की मौत और 37 घायल





Hindi News / world / F-16 विमान क्रैश में पायलट की मौत, वायुसेना प्रमुख बर्खास्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.