सीमा से 30 किमी अंदर घुसकर हमला
रूस ने अपनी सीमा से लगभग 30 किमी अंदर पश्चिमी इलाके में भीषण लड़ाई की पुष्टि की है। कुस्र्क के गवर्नर स्मिरनोव ने टेलिग्राम पर बताया कि हालात कठिन हैं। कुस्र्क में ही प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का केंद्र है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की के एक शीर्ष सलाहकार मायहेलो पोडोल्याक ने कहा कि रूस को यह अहसास होने लगा है कि युद्ध धीरे-धीरे उसके क्षेत्र में घुसता जा रहा है।
भारी नुकसान का अंदेशा
युद्ध में अभी जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रूस संघीय स्तर पर आपातकाल की घोषणा तब करता है, जब 500 से अधिक लोग मारे जाते हैं या 500 मिलियन रूबल (लगभग 60 लाख डॉलर) से अधिक का नुकसान होता है।
रूस के हमले के बाद हुआ अटैक
बता दें कि यूक्रेन ने ये कदम अपने देश में रूस के बड़े हमले के बाद उठाया। बीती 9 जुलाई को रूस ने यूक्रेन के डोनेट्स्क में स्थित एक शॉपिंग मॉल पर हमला कर दिया था, जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 44 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।