bell-icon-header
विदेश

आइसलैंड में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.3 तीव्रता

दुनियाभर में भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं और इनमें किसी तरह की कमी नहीं हो रही है। आज आइसलैंड में भूकंप आया है।

नई दिल्लीApr 21, 2024 / 01:09 pm

Tanay Mishra

Earthquake in Chile

दुनियाभर में भूकंप के मामले देखने को मिल रहे हैं और इनमें किसी तरह की कमी नहीं हो रही है। हर दिन दुनिया में कहीं न कहीं भूकंप के मामले सामने आ रहे। एक दिन में ही एक से ज़्यादा भूकंप आ रहे हैं। आज, रविवार, 21 अप्रैल को आए भूकंपों की लिस्ट में आइसलैंड (Iceland) में आया भूकंप भी शामिल है जो होफ्न (Höfn) से 107 किलोमीटर वेस्टर्न नॉर्थवेस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रही। भूकंप का समय भारतीय समयानुसार आज दोपहर 12 बजकर 07 मिनट रहा।

कितनी रही आइसलैंड में आए भूकंप की गहराई?


आइसलैंड में आज आए भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।

Hindi News / world / आइसलैंड में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.3 तीव्रता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.