रूस में एक और ड्रोन अटैक
रूस में आज, शुक्रवार, 9 मई को एक और ड्रोन अटैक का मामला सामने आया है। यह ड्रोन अटैक रूस के साउथर्न शहर वोरोनेझ (Voronejh) में देखने को मिला। शहर के गवर्नर एलेक्ज़ेंडर गुसेव (Alexander Gusev) ने अपने टेलीग्राम चैनल पर जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन एक बिल्डिंग से टकराया। वोरोनेझ की बेलिंस्की स्ट्रीट में यह घटना घटित हुई है।
दो लोग हुए घायल
वोरोनेझ के गवर्नर एलेक्ज़ेंडर गुसेव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ड्रोन अटैक में दो लोग घायल हुए। हालांकि दोनों लोगों को ज़्यादा चोटें नहीं आई और वो खतरे की स्थिति में नहीं है। हालांकि बिल्डिंग की कई खिड़कियाँ टूट गई और दीवार का उतना हिस्सा भी इस हमले की वजह से काला पड़ गया।
यूक्रेन पर हमले का शक
पिछले कुछ समय में रूस में एक से ज़्यादा ड्रोन अटैक देखने को मिले हैं। इन हमलों की ज़िम्मेदारी किसी ने आधिकारिक रूप से नहीं ली, पर इन हमलों का शक यूक्रेन पर किया जा रहा है।