विदेश

World War III: किस दिग्गज नेता ने कहा कि चुनाव नहीं जीता तो हो जाएगा तीसरा विश्व युद्ध

World War III: इस दिग्गज नेता ने साफ-साफ ये कह दिया है कि अगर वो चुनाव नहीं जीते तो तीसरे विश्व युद्ध को कोई रोक नहीं सकता है।

नई दिल्लीJul 28, 2024 / 12:00 pm

Jyoti Sharma

Representative Image

World War III: इस वक्त वैश्विक राजनीति एक ऐसे मोड़ पर है, जहां पर रह-रह कर तीसरे विश्व युद्ध की बात छिड़ जाती है। अब फिर से विश्व के एक दिग्गज नेता विश्व युद्ध छिड़ने की बात कह दी है, वो भी तब अगर वो चुनाव नहीं जीते। जी हां, इस नेता ने कहा है कि अगर वो चुनाव नहीं जीता तो तीसरा विश्व युद्द छिड़ जाएगा। आपको बता दें कि ये नेता कोई और नहीं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं।
पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप (Donald Trump) शनिवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा से अपने फ्लोरिडा स्थित माल ए लागो आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया कि अगर वह 2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ हार गए तो हमास और इजरायल के बीच मौजूदा वैश्विक संघर्ष तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकते है।

नेतन्याहू से ये बोले ट्रंप

नेतन्याहू के साथ अपनी बैठक के दौरान, ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस (Kamala Harris) पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि मध्य पूर्व के मामलों में वह ‘बदतर’ हैं। ट्रंप ने हैरिस के उस बयान का नेतन्याहू का अपमान बताया जिसमें हैरिस ने नेतन्याहू से मुलाकात के दौरान युद्ध विराम की अपील की थी। ट्रंप ने कहा, एक यहूदी से शादी करने वालीं हैरिस यहूदी विरोधी हैं। ट्रंप ने कहा, इजरायल-हमास संघर्ष का समाधान केवल तभी संभव है जब वह नवंबर के चुनाव जीतें।
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘हम अभी तीसरे विश्व युद्ध के सबसे करीब हैं, दूसरे विश्व युद्ध के बाद से हम कभी इसके इतने करीब नहीं रहे, यह इसलिए है कि हमारे देश को अक्षम लोग चला रहे हैं।

हैरिस लगातार कम कर रहीं ट्रंप की बढ़तः वॉल स्ट्रीट जनरल

उधर, नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी से अपनी उम्मीदवारी के लिए आधिकारिक तौर पर नामांकन कर दिया है। इसके साथ ही कमला ने कहा, मैं हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी। वहीं, वॉल स्ट्रीट जनरल के एक पोल ने बताया है कि हैरिस के आने के बाद वे लगातार ट्रंप की मिल रही लीड को सीमित करती जा रही हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, एक समय बाइडन और ट्रंप के बीच समर्थन का अंतर 5 फीसदी से ज्यादा हो चुका था। लेकिन अब यह अंतराल सिमट कर 2 फीसदी रह गया है। जनरल के ताजा सर्वेक्षण के अनुसार फिलहाल ट्रंप को 49 फीसदी और हैरिस को 47 फीसदी लोगों का समर्थन प्राप्त था।
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ रहीं कमला हैरिस, चौंका देगी ये सर्वे रिपोर्ट 

ये भी पढ़ें- कमला हैरिस ने बदला अमेरिकी चुनाव का रुख, क्या हार जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप?

Hindi News / world / World War III: किस दिग्गज नेता ने कहा कि चुनाव नहीं जीता तो हो जाएगा तीसरा विश्व युद्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.