विदेश

NRI Special : यूरोप में हिन्दू मंदिर बनवाने के लिए आवाज उठा रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर राजस्थानी बहू धोली मीणा

Europe News in Hindi : देश विदेश में सुर्खियों में रहने वाली भारतवंशी (Indian Origin) सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर (Social Influencer) शख्सियत हैं धोली मीणा ( Dholi Meena)। यूरोप में रह रहीं राजस्थान के जयपुर जिले के जमवा रामगढ़ की बेटी और दौसा की बहू धोली मीणा को यूरोपियन देशों में भारतीयता व राजस्थानी की अलख जगाने के लिए जाना जाता है।
 

Mar 22, 2024 / 11:26 am

M I Zahir

Latest NRI News in Hindi : अंग्रेज बालाओं के बीच लुगड़ी पहन कर सुर्खियों में रहीं भारतवंशी ( Indian Diaspora) राजस्थानी बहू धोली मीणा यूरोप में हिन्दू मंदिर (Hindu Temple ) बनवाना चाहती हैं,। वे इसके लिए आवाज उठा रही हैं। उन्होंने यूरोप के माल्टा ( Malta )से सीधी वार्ता में यह बात कही।

वे फरवरी 2024 में यूरोप के सबसे ऊँचे व सबसे सक्रिय 11000 फीट ऊँचे ज्वालामुखी माउंट एटना पर चढ़ाई कर माउंट एटना पर पहुँचने वाली पहली भारतीय आदिवासी महिला बनीं। धोली मीणा ने माउंट एटना पर यूरोपियन लोगो के साथ जय श्री राम व भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

धोली मीणा ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामजन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर यूरोपियन लोगों के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित कर यूरोपियन लोगो में भी आध्यात्मिक अलख जगाने का कार्य किया।

यह भी पढ़ें:

संबंधित विषय:

Hindi News / world / NRI Special : यूरोप में हिन्दू मंदिर बनवाने के लिए आवाज उठा रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर राजस्थानी बहू धोली मीणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.