scriptरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया से मिला खास तोहफा, ट्वीट करके कहा- शानदार सुंदरता का नाम रखा ‘तेजस’ | Defense Minister Rajnath Singh got a special gift from Mongolia, said by tweeting - The magnificent beauty was named 'Tejas' | Patrika News
विदेश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया से मिला खास तोहफा, ट्वीट करके कहा- शानदार सुंदरता का नाम रखा ‘तेजस’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया के राष्ट्रपति ने राजसी घोड़ा उपहार में दिया है, जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पेशल गिफ्ट बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि मैंने इस शानदार सुंदरता का नाम ‘तेजस’ रखा है।

Sep 07, 2022 / 10:41 am

Abhishek Kumar Tripathi

defense-minister-rajnath-singh-got-a-special-gift-from-mongolia-said-by-tweeting-the-magnificent-beauty-was-named-tejas.jpg

Defense Minister Rajnath Singh got a special gift from Mongolia, said by tweeting – The magnificent beauty was named ‘Tejas’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 सितंबर को मंगोलिया और जापान की पांच दिवसीय यात्रा पर भारत से रवाना हुए हैं। अपने यात्रा के पहले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगोलिया पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुखी (Ukhnaagiin Khürelsükh) से हुई। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आखिरी मुलाकात को याद करते हुए बताया कि 2018 में हमारी आखिरी मुलाकात हुई थी, जब मैं देश का प्रधानमंत्री था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगोलिया के राष्ट्रपति से कहा कि हम मंगोलिया के साथ अपनी बहुआयामी सामरिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
इसके बाद आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि मंगोलिया से दोस्तों की ओर से एक खास तोहफा मिला है। मैंने इस शानदार सुंदरता का नाम ‘तेजस’ रखा है। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति और मंगोलिया को इसके लिए धन्यवाद भी कहा।
defense-minister-rajnath-singh-got-a-special-gift-from-mongolia-said-by-tweeting-the-magnificent-beauty-was-named-tejas-1.jpg
https://twitter.com/rajnathsingh/status/1567345294056255490?ref_src=twsrc%5Etfw

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया के राष्ट्रपति ने राजसी मंगोलियाई घोड़ा उपहार के रूप में दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगोलियाई संस्कृति में घोड़े एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बहुत से लोग मानते हैं कि मौत के बाद घोड़ों की आत्माएं या तो उनके मालिकों की सहायता कर सकती हैं या उन्हें चोट पहुंचा सकती हैं।
 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इस मंगोलिया यात्रा का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में जारी उथलपुथल के बीच भारत और मंगोलिया के बीच रणनीतिक व रक्षा संबंधों का विस्तार करना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 5 सितंबर से आज यानी 7 सितंबर तक मंगोलिया में हैं। इसके बाद वह 2 दिन के जापान यात्रा पर जाएंगे।
 

Hindi News / world / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया से मिला खास तोहफा, ट्वीट करके कहा- शानदार सुंदरता का नाम रखा ‘तेजस’

ट्रेंडिंग वीडियो