bell-icon-header
विदेश

चीन के कोयला प्लांट में आग लगने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 25, कई लोग घायल

Death Toll Increases In Coal Plant Fire Accident In China: चीन में आज सुबह कोयले के एक प्लांट में भीषण आग लगने का एक मामला सामने आया है। इस दुर्घटना में पहले 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी पर अब यह आंकड़ा बढ़ गया है।

Nov 16, 2023 / 12:47 pm

Tanay Mishra

Coal plant fire in China

चीन (China) में आज, गुरुवार, 16 नवंबर को सुबह भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। नॉर्थर्न चीन में शान्शी (Shanxi) प्रांत में आज सुबह एक कोयले के योंगज़ू प्लांट में आग लगी। आग लगने के कुछ ही देर बाद इसने भीषण रूप ले लिया और पूरे प्लांट में फ़ैल गईथोड़ी ही देर में पूरा कोयला प्लांट धधक-धधक कर जलने लगा। सुबह आई जानकारी के अनुसार इस हादसे में सुबह 11 लोगों की मौत की खबर आई थी। पर अब इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है।


25 लोगों की हुई मौत

सुबह 11 लोगों की मौत के बाद अब चीन के शान्शी प्रांत में कोयले के योंगज़ू प्लांट में लगी आग की वजह से मरने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 25 हो गया है। इस हादसे की वजह से 51 लोग घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ घायलों की हालात गंभीर थी। उनमें से 14 और लोगों की मौत हो गई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है।

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


मशक्कत के बाद आग पर पाया गया था काबू

चीन के शान्शी प्रांत में कोयले के योंगज़ू प्लांट में आग लगने की खबर मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

मामले की जांच हुई शुरू

चीन के शान्शी प्रांत में कोयले के योंगज़ू प्लांट में आग लगने के मामले की जांच शुरू हो गई है। जांच करने वाली टीम आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें

जो बाइडन ने फिर साधा शी जिनपिंग पर निशाना, मुलाकात के कुछ देर बात ही बताया तानाशाह

Hindi News / world / चीन के कोयला प्लांट में आग लगने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 25, कई लोग घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.