कोरोना महामारी से बचने के लिए बनी भारतीय वैक्सीनों को मान्यता देने के नाम पर छिड़े विवाद के बीच ब्रिटेन सरकार ने भारत यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों के लिए अपडेट आफिशियल एडवाइजरी जारी की है। भारत ने एक दिन पहले ही अपने नागरिकों के लिए पृथक-वास में रहने संबंधी नियम निर्धारित किए थे और यह कल यानी सोमवार से प्रभावी हो जाएंगे।
बता दें कि भारत ने यह कदम अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर भारतीयों के लिए ब्रिटेन के इसी तरह के कदम के जवाब में उठाया था। ब्रिटेन की सरकार ने अपने बनाए नियम में कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर भारतीय अधिकारियों से करीबी संपर्क में बना हुआ है।
यह भी पढ़ें
- UNGA के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने कहा- मुझे भारत में बनी कोविशील्ड लगी और मैं अब भी जिंदा हूं
ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) की ओर से जारी ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है कि सोमवार से, ब्रिटेन से भारत जाने वाले यात्रियों को वहां पहुंचने के आठवें दिन भी कोविड-19 जांच करानी होगी और 10 दिन तक अनिवार्य पृथक-वास यानी क्वारनटीन में रहना होगा। वहीं, एक दिन पहले भारत सरकार ने घोषणा की थी कि टीकाकरण होने के बावजूद सोमवार से भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों को 10 दिन तक पृथक-वास में रहना होगा। अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर भारतीयों के लिए ब्रिटेन के इसी तरह के कदम के जवाब में भारत ने यह कदम उठाया। ब्रिटेन की सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया, भारत में प्रवेश के लिए नियम तय करने और उन्हें लागू करने की जिम्मेदारी भारतीय अधिकारियों की है। हम उनके करीबी संपर्क में हैं और नियमों में कोई भी परिवर्तन होने की स्थिति में एफसीडीओ यात्रा परामर्श को अद्यतन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
-