bell-icon-header
विदेश

BRICS देशों के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट आई सामने, देखें किसने मारी बाज़ी

Top 10 Wealthiest BRICS Cities: ब्रिक्स देशों के 10 सबसे अमीर शहरों की लिस्ट सामने आ गई है। आइए नज़र डालते हैं किस शहर ने इस लिस्ट में बाज़ी मारी।

Jan 31, 2024 / 05:59 pm

Tanay Mishra

China’s capital Beijing

ब्रिक्स (BRICS) कुछ देशों का ग्रुप है। इसके घटक देश ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका हैं। इन्हीं देशों के अंग्रेजी में नाम के पहले अक्षर से BRICS का नाम बना। 2009 में ब्रिक्स की शुरुआत हुई थी और तब इसे ब्रिक (BRIC) के नाम से ही जाना जाता था। 2010 में साउथ अफ्रीका के जुड़ने के बाद इसे ब्रिक्स के नाम से जाना जाने लगा। हालांकि अब ब्रिक्स में ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्त्र, सऊदी अरब और इथियोपिया भी शामिल हो गए हैं। लेकिन इसका नाम नहीं बदला। ब्रिक्स के देशों में टॉप 10 सबसे अमीर शहरों की लिस्ट सामने आई है।


किसने मारी बाज़ी?

ब्रिक्स देशों के टॉप 10 अमीर शहरों की लिस्ट में चीन की राजधानी बीज़िंग ने बाज़ी मारी है।

भारत के भी दो शहर लिस्ट में शामिल

ब्रिक्स देशों के टॉप 10 अमीर शहरों की लिस्ट में भारत के भी दो शहर मुंबई और दिल्ली शामिल हैं।

पूरी लिस्ट

आइए नज़र डालते हैं ब्रिक्स देशों के टॉप 10 अमीर शहरों की लिस्ट पर….



यह भी पढ़ें

भेष बदलकर अस्पताल पहुंचे इज़रायली कमांडो, 3 फिलिस्तीनी उग्रवादियों को किया ढेर

Hindi News / world / BRICS देशों के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट आई सामने, देखें किसने मारी बाज़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.