scriptपुलिस की गाड़ी में धमाका, 12 लोग घायल | Bomb blast in police vehicle, 12 people injured | Patrika News
विदेश

पुलिस की गाड़ी में धमाका, 12 लोग घायल

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान में धमाके का एक और मामला सामने आया है। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए।

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 12:45 pm

Tanay Mishra

Bomb blast in Pakistan

Bomb blast in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) में बम ब्लास्ट (Bomb Blast) होना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है। पाकिस्तान में अक्सर ही धमाकों के मामले देखने को मिलते हैं और वो भी अलग-अलग जगह। पाकिस्तान में आतंकवाद और सामान्य अपराध बहुत ही ज़्यादा गंभीर समस्या है और इसी वजह से पाकिस्तान में धमाकों के मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान में आज, बुधवार, 25 सितंबर को देखने को मिला। पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत की राजधानी क्वेटा (Quetta) में यह धमाका हुआ।

पुलिस को बनाया निशाना

यह धमाका पुलिस को निशाना बनाके किया गया, क्योंकि पुलिस की एक गाड़ी में ही लगा हुआ बम फटा, जिससे अफरातफरी मच गई। ऐसे में साफ है कि जिसने भी यह हमला किया, वह पुलिसकर्मियों की जान लेना चाहता था।

12 लोग घायल

इस धमाके में पुलिसकर्मियों समेत 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

किसने किया हमला? अभी खुलासा नहीं

पुलिस की गाड़ी में बम ब्लास्ट होना साफ है कि यह एक आतंकी हमला था। हालांकि इसके पीछे किसका हाथ है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका के नए राष्ट्रपति ने की संसद भंग, चुनाव की तारीख का किया ऐलान

Hindi News / world / पुलिस की गाड़ी में धमाका, 12 लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो