हालांकि ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने इस मामले से खुद को दूर रखना ही बेहतर समझा है लेकिन अभियान चलाने वाले लोगों का कहना है कि ये स्टार्स बड़ी संख्या में लोगों पर अपना प्रभाव रखते हैं, लाखों-करोड़ों लोग उन्हें अपना आदर्श मानते हैं बावजूद इसके उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में हो रहे गाज़ा में नरसंहार (Israel-Hamas War) पर अपनी चुप्पी साध रखी है।
क्या है ब्लैकआउट?’
इंस्टाग्राम (Instagram) पर इन दिनों एक पेज वायरल हो रहा है जिसका नाम ही ब्लॉकआउट 2024..(Blockout 2024) इस पेज से की जा रही पोस्ट पर ये अपील की जा रही है कि इन हस्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जो 7 अक्टूबर पर इजरायल पर हमले के बाद उसकी गाज़ा में हो रही जवाबी कार्रवाई पर चुप रहे। जो गाज़ा में फिलिस्तीनियों पर हो रहे नरसंहार पर चुप रहे। इस पोस्ट के मुताबिक इस अभियान को चलाने वाले लोगों को कहना है कि इजरायल फिलिस्तीनियों का नरसंहार कर रहा है। इसलिए इन स्टार्स पर शर्मनाक तरीके से चुप रहने, झूठ और प्रचार फैलाने के आरोप में कार्रवाई की जाए।