scriptप्रधानमंत्री का नौकर निकला अरबपति, प्राइवेट जेट से करता है सफर  | Bangladesh PM Sheikh Hasina servant billionaire travels by private jet | Patrika News
विदेश

प्रधानमंत्री का नौकर निकला अरबपति, प्राइवेट जेट से करता है सफर 

Bangladesh PM Servant: आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रधानमंत्री के नौकर के पास जितनी संपत्ति मिली है उतना कमाने में आम आदमी को करीब 13 हजार साल लग जाएंगे।

नई दिल्लीJul 18, 2024 / 02:52 pm

Jyoti Sharma

Bangladesh PM Sheikh Hasina servant Jahangir Alam

Bangladesh PM Sheikh Hasina servant Jahangir Alam

Bangladesh PM Servant: बांग्लादेश में भ्रष्टाचार के मामलों सें घिरने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। इनमें हसीना के घर पानी पिलाने वाला पूर्व नौकर भी है। मीडिया के अनुसार इसने 3.4 करोड़ डॉलर (लगभग 2.84 अरब रुपए) की दौलत जमा की है और अब अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से घूमता है। अन्य में पूर्व सेना प्रमुख, पूर्व पुलिस प्रमुख, कर अधिकारी और राज्य भर्ती अधिकारी शामिल हैं।

गजब की कमाई

प्रधानमंत्री शेख हसीना के नौकर (Bangladesh PM Servant) के पास जितनी संपत्ति मिली है, औसत बांग्लादेशी को उतना कमाने में 13,000 साल लग जाएंगे। वर्ल्ड बैंक के अनुसार 17 करोड़ आबादी वाले देश में प्रति व्यक्ति औसत जीडीपी 2,529 डॉलर (2.11 लाख रुपये) है।

विपक्ष हुआ हमलावर

पीएम ने नौकर की पहचान नहीं बताई, लेकिन मीडिया में उसका नाम जहांगीर आलम बताया, जिसका काम हसीना के घर में पानी पिलाना था। हालांकि, अब उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। विपक्ष का आरोप है कि अर्दली ने जमकर रिश्वतखोरी, लॉबिंग और टेंडर हेरफेर की। विपक्षी दल बीएनपी प्रवक्ता वहीदुज्जमां का कहना है, चपरासी इतना कमा सकता है, तो अंदाजा लगाइए कि बॉस ने कितना कमाया होगा।

Hindi News/ world / प्रधानमंत्री का नौकर निकला अरबपति, प्राइवेट जेट से करता है सफर 

ट्रेंडिंग वीडियो