ऑस्ट्रेलिया में सर्दी के मौसम में बना अजीब रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में इस साल सर्दी के मौसम में अजीब रिकॉर्ड बना। ऐसा रिकॉर्ड जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में इस बार की सर्दी गर्म रही और सर्दी के मौसम में हार बार के मुकाबले ज़्यादा तापमान देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया में जून से अगस्त तक सर्दी का मौसम रहता है और देश के मौसम विभाग के अनुसार 2023 की सर्दी हर बार के मुकाबले कम ठंडी रही।
कितना रहा औसत तापमान?
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार देश में जून-अगस्त के दौरान औसत तापमान 16.75 डिग्री सेल्सियस रहा। यह तापमान ऑस्ट्रेलिया में मौसम के आंकड़े शुरू होने के समय (1910) से सबसे ज़्यादा है और इससे रिकॉर्ड भी बन गया है। ऑस्ट्रेलिया में सर्दी में भी कम ठंड पड़ने और गर्मी महसूस होने के पीछे ग्लोबल वॉर्मिंग ही वजह है।