विदेश

अफगानिस्तान में धमाका, मंत्री की मौत

Afghan Minister Killed: अफगानिस्तान में आज धमाके में तालिबानी मंत्री की मौत हो गई है।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 05:34 pm

Tanay Mishra

Khalil Ur-Rahman Haqqani

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के शासन में आने के बाद भी आतंकी हमले बंद नहीं हुए हैं। अक्सर ही दूसरे आतंकी संगठन देश में धमाकों और अन्य हमलों को अंजाम देते हैं। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में आज, बुधवार, 11 दिसंबर को एक धमाके का मामला सामने आया है। इस धमाके में अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के कार्यवाहक शरणार्थी एवं स्वदेश वापसी मंत्री खलील उर-रहमान हक्कानी (Khalil Ur-Rahman Haqqani) की मौत हो गई है।

हक्कानी नेटवर्क का सीनियर और जाना-माना नाम

धमाके में सिर्फ हक्कानी की ही नहीं, बल्कि उसके साथ काम करने वाले कुछ अन्य साथियों की भी मौत हो गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खलील उर-रहमान हक्कानी तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क का सीनियर और जाना-माना नाम है।

धमाके के पीछे किसका हाथ?

काबुल में आज हुए इस धमाके के पीछे किसका हाथ है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। तालिबान नेतृत्व की तरफ से अभी इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें

इस देश में घट रही जनसंख्या, बच्चे पैदा करने के लिए मिलेगी हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी

संबंधित विषय:

Hindi News / world / अफगानिस्तान में धमाका, मंत्री की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.