bell-icon-header
विदेश

Jobs: कम हो गए 7 मंत्रालय, डेढ़ लाख नौकरियां भी खत्म

Jobs: रिपोर्ट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF से मुल्क की डील का असर ही है, कि पाकिस्तान में 6-6 मंत्रालय खत्म हो गए हैं।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 04:34 pm

Jyoti Sharma

7 ministries reduced in Pakistan more than one lakh jobs lost

Jobs: नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान ने सरकारी खर्च कम करने के क्रम में रविवार को लगभग 150,000 सरकारी पद समाप्त करने के साथ 6-6 मंत्रालयों को बंद करने का ऐलान किया। साथ ही दो अन्य का विभागों के विलय करने की भी घोषणा की। कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) ने यह घोषणा IMF के साथ 7 अरब डॉलर के ऋण समझौते के तहत सुधारों पर सहमति के तहत की गई है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 26 सितंबर को पाकिस्तान के लिेए एक सहायता पैकेज को मंजूरी दे दी थी।

1 अरब डॉलर की सहायता राशि जारी

इसमें पहली किस्त के रूप में 1 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक की राशि भी जारी की जा चुकी है। इससे पहले पाकिस्तान ने व्यय में कटौती, कर-जीडीपी अनुपात बढ़ाने, कृषि और रियल एस्टेट जैसे गैर-परंपरागत क्षेत्रों पर कर लगाने, सब्सिडी सीमित करने और कुछ राजकोषीय जिम्मेदारियों को प्रांतों को हस्तांतरित करने पर प्रतिबद्धता जताई थी।

IMF पर क्या बोला पाकिस्तान

संघीय वित्त और राजस्व मंत्री, सीनेटर मुहम्मद औरंगजेब के अनुसार, पाकिस्तान को बार-बार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बेलआउट से मुक्त होने के लिए अपने आर्थिक आधार को पूरी तरह से बदलना होगा, जिन्होंने जोर देकर कहा कि हाल ही में स्वीकृत 37 महीने की विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) देश की “आखिरी” होनी चाहिए। 

1950 में IMF का मेंबर बना था पाकिस्तान

1950 में IMF का सदस्य बनने के बाद से पाकिस्तान ने 25 IMF कार्यक्रमों का लाभ उठाया है। सबसे हालिया कार्यक्रम सितंबर 2024 में स्वीकृत 37 महीने का EFF है। वॉयस ऑफ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार, 7 बिलियन अमरीकी डालर का नया ऋण 1947 में स्वतंत्रता के बाद से पाकिस्तान का 25वाँ IMF कार्यक्रम है – किसी भी देश की तुलना में यह सबसे अधिक संख्या है।


Hindi News / world / Jobs: कम हो गए 7 मंत्रालय, डेढ़ लाख नौकरियां भी खत्म

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.