6 लोग हुए लापता
सिचुआन के लिआन्गशान यी ऑटोनोमस प्रीफेक्चर (Liangshan Yi Autonomous Prefecture) में आज, सोमवार, 21 अगस्त की सुबह भारी बारिश ने एक बार फिर लोगों के हाल बेहाल कर दिए। इस भारी बारिश का असर पास के डेंगचांग (Dengchang) गांव में भी देखने को मिला। इस गांव की एक नदी के पास हाईवे कंस्ट्रक्शन साइट पर 85 लोग काम कर रहे थे। भारी बारिश की वजह से उनमें से 6 लोग लापता हो गए हैं। वहीं 79 लोगों को बचा लिया गया है।
जांच जारी
भारी बारिश की वजह से लापता हुए लोगों की जांच जारी है। इसके लिए करीब 500 लोगों की इमरजेंसी टीम तैयार की गई है। इस टीम में फायर डिपार्टमेंट, मेडिकल डिपार्टमेंट, पब्लिक सिक्योरिटी और टाउनशिप गवर्नमेंट के लोग शामिल हैं।