लापता हज यात्रियों की तलाश जारी
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सूफियान कुदाह ने एक बयान में कहा कि जॉर्डन मृतकों को दफनाने या उनके परिवारों के अनुरोध पर उनके घर वापसी के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ संपर्क में है। वहीं सऊदी अरब के अधिकारी 17 लापता हज यात्रियों की तलाश कर रहे हैं।मौतों पर अभी भी इन देशों को संदेह
पहले तो विदेश मंत्रालय के बयान में न तो घटना की विस्तृत जानकारी दी गई थी और ना ही इसके कारण का खुलासा किया गया था, लेकिन जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले बताया कि हज यात्रा के दौरान जॉर्डन के छह नागरिकों की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई थी। जिसके बाद इन मौतों की भी पुष्टि की गई थी। सऊदी अरब में लाखों की संख्या में हज यात्री मक्का हज के लिए जाते हैं।मरने वालों में ईरान के भी हज यात्री
ईरान के रेड क्रिसेंट प्रमुख, पीर होसैन कोलीवंद ने बयान देते हुए कहा कि सऊदी अरब में अब तक ईरान के भी 5 हज यात्रियों की मौत हुई थी। हालांकि उनकी मौत कैसे हुई, इसके बारे में उन्होंने कोई कारण नहीं बताया। सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल-अब्दुलअली ने संवाददाताओं को बताया कि अकेले रविवार को 2,760 से ज्यादा हज यात्री लू और गर्मी के तनाव से परेशान हुए हैं। हैरानी की बात ये है कि सऊदी अरब ने भी इन मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।