28 साल की जारा रॉड्रिग्यूज इंग्लैंड की रहने वाली हैं और वो अपने शरीर से खुश नहीं थी। ऐसे में उन्हें ब्रेस्ट इम्प्लांट और पेट की चर्बी कम करने की सोची। इसके लिए वो अगस्त 2019 में सर्जरी करवाने के लिए तुर्की की राजधानी इस्तांबुल पहुंची। यहां पहुंचकर एक क्लिनिक को लगभग 5 हजार पाउंड यानि लगभग 65 हजार रुपये दिए थे। जारा चाहती थीं कि उनके स्तनों का साइज बढ़ जाए। ऐसे में सर्जरी की गई जो कि 7 घंटे तक चली। जारा इस्तांबुल से वापस दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड स्थित विल्टशायर में अपने घर पहुंच गई, लेकिन यहां आने के बाद उनको परेशानी शुरू हो गई।
जारा का बाईं और वाला ब्रेस्ट इम्प्लांट इंफेक्शन के कारण लीक होने लगा। साथ ही दाईं वाले ब्रेस्ट में भी परेशानी हुई। जारा ने फिर बाद में अपने इंस्टाग्राम पर दोनों स्तनों की तस्वीरें पोस्ट कर दीं, जिनकी हालत बिल्कुल खराब हो चुकी थी। हालांकि इसके बाद इस्तांबुल स्थित उस क्लिनिक ने जारा के ब्रेस्ट इम्प्लांट को दोबारा फिक्स करने की बात कही, जहां उन्होंने सर्जरी करवाई थी। ऐसे में जारा वहां गई और दोबारा ब्रेस्ट इम्प्लांट किया, लेकिन ये किया जैसे ही वो घर पहुंची ठीक पहले जैसी परेशानी फिर शुरु हो गई। उन्होंने क्लिनिक कॉल किया, लेकिन उन्होंने जारा का कॉल उठाना बंद कर दिया। इसके बाद उन्हों ने इंग्लैंड में स्थित एक अस्पताल में दोनों ब्रेस्ट इम्प्लांट को हटवा दिया। ऐसे में उन्हें अपने दोनों ब्रेस्ट गंवाने पड़े। जहां जारा इससे दुखी और हैरान है, तो वहीं इस मामले को जानने वाले लोगों का भी ऐसा ही हाल है।