लेकिन अब विश्व के इस सबसे बड़े सांप की मौजूदगी को लेकर एक बार फिर से बवाल मचना शुरू हो गया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि टाइटनोबोआ आज भी दक्षिण अमेरिका की अमेजन नदी में ज़िंदा है। टाइटनोबोआ इतना विशाल है कि यह एक मगरमच्छ को साबुत निगल सकता है। बीते काफी समय से तो यही माना जा रहा था कि सांप की यह प्रजाति धरती से विलुप्त हो गई है। हालांकि समय-समय पर सांप से जुड़ी तरह-तरह की अफवाहों सहित फेक फोटोज़ इंटरनेट पर वायरल होती रही हैं।
टाइटनोबोआ की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसका वज़न करीब 1500 किलो होता था। अमेरिकी वैज्ञानिकों के अलावा mysteriousearth.net नामक वेबसाइट ही इस दैत्य जीव के ज़िंदा होने का दावा कर चुका है। mysteriousearth.net ने टाइटनोबोआ सांप को ‘Mother of Waters’ का नाम दिया था। टाइटनोबोआ के आस्तित्व का दावा करने वाले वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अमेजन नदी में हो सकता है। उनका कहना है कि अमेजन नदी का क्षेत्र इतना विस्तृत और रहस्यमयी है कि वैज्ञानिक आज तक नदी की तह तक पहुंचने में असफल रहे हैं। गौरतलब है कि अमेजन नदी की कुल लंबाई 6,992 किलोमीटर है।