अजब गजब

एक दुर्लभ बीमारी ने इस मॉडल को बना दिया फेमस, तहलका मचा रही हैं इनकी तस्वीरें

न्यूयॉर्क की मशहूर मॉडल हैं मेलनी गेडोस
मेलनी गेडोस को है रेयर जेनेटिक डिसऑर्डर
एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया की वजह से लगती हैं बिलकुल अलग

Aug 13, 2019 / 12:32 pm

Priya Singh

1/5

इस रेयर जेनेटिक डिसऑर्डर के चलते लोग अब तक इसे मेकअप का ही कमाल समझ बैठते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है इस रेयर बीमारी से जूझती मॉडल के न तो बाल हैं और न ही नाखून।

2/5

इस बीमारी के चलते वो किसी पुतले की तरह दिखाई देती हैं। इस बीमारी में दांत, नाखून, हड्डियों, स्किन और ग्लैंड्स की ग्रोथ पर बहुत बुरा असर पड़ा है।

3/5

मॉडल मेलानी के होंठ और तालू जन्म से ही कटे थे। उनके आंख और कान में भी कमियां थीं। मेलानी अभी बेहद कामियाब मॉडल हैं लेकिन बचपन में इस कमी की वजह से उन्हें करीब 40 सर्जरियों से गुज़ारना पड़ा।

4/5

कई परेशानियों से जूझ रही मेलानी आज अपनी दिक्कतों को पीछे छोड़ आज न्यू यॉर्क की एक सफल मॉडल हैं।

5/5

अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक फोटो खिंचाई थी। फोटो को देख उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला। आज मेलानी को मॉडलिंग करते हुए 8 साल हो गए हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Ajab Gajab / एक दुर्लभ बीमारी ने इस मॉडल को बना दिया फेमस, तहलका मचा रही हैं इनकी तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.