40 एकड़ में फैले डॉयडेन नामक इस किले को साल 1965 में नेशनल ट्रस्ट ने खरीद लिया। हालांकि लंदन के कॉर्नवॉल इलाके में स्थित यह किला आज किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं है।
खासकर प्रेमी जोड़े के लिए यह किला काफी स्पेशल है क्योंकि यहां उनकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ना फोन की सुविधा है और ना ही इंटरनेट। शोर-शराबे से दूर यहां आकर कपल्स सुकून के पल बिता सकते हैं।
इस रोमांटिक डेस्टिनेशन का क्रेज अभी लोगों में इस कदर है कि अगले 16 महीनों तक यानि कि साल 2020 के जुलाई महीने तक इसकी बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि अपने साथी संग यहां आना लोगों को कितना पसंद है।
किले में बेडरूम से लेकर किचन तक है जिन्हें बाद में बनाया गया है। पहले जब इसका निर्माण किया गया था उस दौरान यहां बिजली की सुविधा नहीं थी और ना ही बाथरूम था।
हालांकि आज किले के अंदर जरूरत का हर सामान जैसे कि फ्रिज, टीवी, माइक्रोवेव, गीजर, वॉशिंग मशीन इत्यादि मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें: व्हेल मछली के मुंह के अंदर गलती से चला गया था गोताखोर, इससे पहले कि वह चबा डालती तुरंत किया…