अजब गजब

इस पुराने किले में आने के लिए प्रेमी जोड़े खर्च कर रहे हैं लाखों, 2020 तक की हो चुकी है बुकिंग

एक बार में केवल एक ही जोड़ा यहां रह सकता है
बाकी दुनिया से कनेक्शन की कोई सुविधा नहीं है
किले के अंदर ये चीजें मौजूद हैं

Mar 17, 2019 / 02:03 pm

Arijita Sen

इस पुराने किले में आने के लिए प्रेमी जोड़े खर्च कर रहे हैं लाखों, 2020 तक की हो चुकी है बुकिंग

नई दिल्ली। आज हम उस किले के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसे 19वीं शताब्दी में एक सीक्रेट जगह के तौर पर बनाया गया था क्योंकि उन दिनों गैरकानूनी कामों को यहां अंजाम दिया जाता था।

40 एकड़ में फैले डॉयडेन नामक इस किले को साल 1965 में नेशनल ट्रस्ट ने खरीद लिया। हालांकि लंदन के कॉर्नवॉल इलाके में स्थित यह किला आज किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं है।

 

daydon castle bedroom

खासकर प्रेमी जोड़े के लिए यह किला काफी स्पेशल है क्योंकि यहां उनकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए ना फोन की सुविधा है और ना ही इंटरनेट। शोर-शराबे से दूर यहां आकर कपल्स सुकून के पल बिता सकते हैं।

daydon castle sitting corner

इस रोमांटिक डेस्टिनेशन का क्रेज अभी लोगों में इस कदर है कि अगले 16 महीनों तक यानि कि साल 2020 के जुलाई महीने तक इसकी बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि अपने साथी संग यहां आना लोगों को कितना पसंद है।

 

Another bedroom
खूबसूरत वादियों के बीच बने इस किले में केवल दो लोग यानी कि एक जोड़ा ही रह सकता है।

balcony
यहां दो रात रुकने का खर्च करीब 43 हजार रुपये और एक हफ्ता बिताने का खर्च डेढ़ लाख रुपये हैं।
view

किले में बेडरूम से लेकर किचन तक है जिन्हें बाद में बनाया गया है। पहले जब इसका निर्माण किया गया था उस दौरान यहां बिजली की सुविधा नहीं थी और ना ही बाथरूम था।

 

drawing room in daydon castle

हालांकि आज किले के अंदर जरूरत का हर सामान जैसे कि फ्रिज, टीवी, माइक्रोवेव, गीजर, वॉशिंग मशीन इत्यादि मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: व्हेल मछली के मुंह के अंदर गलती से चला गया था गोताखोर, इससे पहले कि वह चबा डालती तुरंत किया…

Hindi News / Ajab Gajab / इस पुराने किले में आने के लिए प्रेमी जोड़े खर्च कर रहे हैं लाखों, 2020 तक की हो चुकी है बुकिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.