scriptक्रिसमस के मौके पर कछुए ने घर में लगा दी आग, फिर हुआ ये… | Angry tortoise rescued after starting house fire | Patrika News
अजब गजब

क्रिसमस के मौके पर कछुए ने घर में लगा दी आग, फिर हुआ ये…

कछुए न घर में लगा दी थी आग
क्रिसमस के मौके पर घटी घटना

Dec 29, 2019 / 10:14 am

Piyush Jayjan

pri_114649587.jpg

Tortoise

नई दिल्ली। यूनाइटेड किंगडम ( United Kingdom ) के काउंटी एसेक्स ( Essex ) में एक कछुए ( tortoise ) ने क्रिसमस ( Christmas )के मौके पर अपने मालिक के घर में आग लगा दी। काउंटी एसेक्स के डटन हिल के एक घर में एक कछुए ने बिस्तर के ऊपर लैंप ( lamp ) गिरा दिया था जिसके बाद बिस्तर ने आग पकड़ ली।

खैर शुक्र वाली बात ये रही कि इस घटना में कछुए ( Tortoise ) को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। जैसे ही पड़ोसियों ने घर के फायर अलार्म को सुना वैसे ही उन्होंने फायर फाइटर्स ( firefighters ) को सूचित कर दिया था। फायर फाइटर्स जैसे ही मकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पूरा घर धुएं से भरा है।

पानवाले ने नहीं दिया ‘फ्री’ में पान, ग्राहक ने काट खाए दुकानदार के होंठ और कान

फायर फाइटर्स ( Firefighters ) ने 25 मिनट के भीतर ही आग पर काबू पा लिया और कछुए की भी जान बचा ली। एसेक्स काउंटी फायर एंड रेस्क्यू सर्विस ने फेसबुक पर कछुए की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 45 साल का ये कछुआ भले ही गुस्सा लग रहा हो पर आज इसकी किस्मत बढ़िया थी।

इस कछुए ने अपने बिस्तर पर आग लगा ली थी। अगर पड़ोसी वक़्त पर फोन न करते तो हालत और बदतर हो सकते थे। फायर फाइटर्स ने बताया कि पड़ोसियों ने फायर अलार्म सुनते ही हमें बुला लिया। कछुए की इस हरकत को देख फेसबुक ( Facebook ) पर लोगों ने खूब कमेंट किए।

एक यूजर्स ने लिखा कि कछुए को इसे अपनी हरकत पर गर्व हो रहा है। फायर स्टेशन के वॉच मैनेजर ने कहा कि इस घटना से मालूम चलता है कि आपके घर में हर जगह फायर अलार्म होना कितना जरूरी है। अगर आप घर पर भी नहीं होते तो फिर भी फायर अलार्म की मदद से पड़ोसियों को आग के बारे में पता चल जाता है।

 

Hindi News / Ajab Gajab / क्रिसमस के मौके पर कछुए ने घर में लगा दी आग, फिर हुआ ये…

ट्रेंडिंग वीडियो